कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र के कठौन गांव स्थित मुरारी चौधरी के रेडिमेड दुकान में बीते रात्रि अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित दुकानदार ने थाना में लिखित आवेदन देकर पुलिस से मामले की जांच व उचित कार्रवाई की गुहार लगाई है. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि मंगलवार की रात्रि दुकान बंद कर वे अपने घर पर सोने चले गए थे. बुधवार की सुबह रेडिमेड दुकान में चोरी की घटना की जानकारी मिली. चोरों ने दुकान के बाहर का शटर व ताला तोड़कर दो हजार रुपये नकदी के अलावा गर्म कपड़ा व महंगी साड़ी से भरे कई कार्टून की चोरी कर ली. पीड़ित दुकानदार ने चोरी गए सामानों की कीमत लगभग दो लाख रुपये बतायी है. दुकानदार ने बताया कि दो दिनों पहले जमीनी विवाद को लेकर गांव के ही कुछ लोगों द्वारा धमकी दी गयी थी. इधर घटना की सूचना पर थाना के सअनि उपेंद्र तिवारी ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है