profilePicture

एक ही रात में मंदिर की दानपेटी समेत चार घरों में चोरी

अमरपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. आये दिन कहीं ना कहीं चोरी की घटना को अंजाम देकर चोरों के द्वारा पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 12:04 AM
an image

अमरपुर.थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. आये दिन कहीं ना कहीं चोरी की घटना को अंजाम देकर चोरों के द्वारा पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार की देर रात चोरों ने मंदिर की दानपेटी समेत तीन घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पहली घटना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव स्थित मां काली मंदिर की है. जहां चोरों ने मंदिर में रखा दानपेटी का ताला तोड़कर दानपेटी से लगभग छह हजार रुपये की चोरी कर लिया. इसके बाद चोरों ने कुल्हड़िया वार्ड नंबर चार में जितेंद्र सिंह के नव निर्मित मकान से तीन मोबाइल व पांच हजार नगर एवं दस किलो आम की चोरी कर लिया. चोरी की तीसरी घटना कुल्हड़िया गांव के वार्ड नंबर चार निवासी पिंटू दास के घर में हुई. चोरों ने घर में रखा बक्से का ताला तोड़कर उनमें रखा साढ़े सात हजार नगद, छह भर का पायल व एक मोबाइल की चोरी कर लिया. हालांकि बक्से का ताला टूटने की आवाज सुनकर पिंटू दास की पत्नी सावित्री देवी की नींद खुल गयी और वह चोर को दबोचकर शोर मचाया. लेकिन चोरों ने महिला को धक्का देकर मौके पर से फरार हो गया. भागने के क्रम में चोर के मुंह पर बंधा रूमाल खुल जाने से महिला ने चोर की पहचान कर लिया. महिला ने बताया कि फरार चोर गांव के ही महेंद्र सिंह का पुत्र सोनू कुमार है. जब वह गुरुवार की सुबह फरार चोर के घर पूछताछ करने गयी तो फरार चोर के परिजन उनके साथ जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर अपने घर से उनलोगों को भगा दिया. जबकि चौथी घटना नगर पंचायत डुमरामा के वार्ड नंबर दो में डिजन भट्टाचार्य के बंद घर में घटित हुई. चोरों ने मकान के पिछले हिस्से को फांदकर घर में प्रवेश कर गया तथा मुख्य दरवाजे का ताला तथा मकान के अंदर बने पांच कमरे का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोराें ने कमरे में रखा पांच गोदरेज का ताला तोड़कर उनमें रखे कीमती कपड़े, गहने, कीमती सामान तथा अन्य सामानों की चोरी कर फरार हो गया. हालांकि चोरी की घटना मकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. मकान के स्वामी बाहर रहते है, चोरी की जानकारी मिलते ही गृहस्वामी अपने घर के लिए निकल चुके हैं. मामले के लेकर पड़ोसी ने बताया कि गुरुवार कि सुबह उनलोगों ने देखा कि मकान में लगा ताला टूटा हुआ है तथा कमरे का सारा दरवाजा खुला हुआ है. घटना की जानकारी बाहर रह रहे गृहस्वामी को दे दिया है. गृहस्वामी के आने पर ही चोरी की सामान का आकलन लगाया जा सकता है. मामले को लेकर पीड़ित गृहस्वामियों ने थाने में लिखित आवेदन देकर चोरी की सामान को बरामद करने की गुहार लगाया है. पुलिस ने बताया है कि प्राप्त आवेदन के आलोक में जांच पड़ताल शुरु कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version