पंजवारा. पंजवारा बाजार स्थित चार दुकानों में बुधवार की देर रात चोरी हो गयी. घटना की जानकारी दुकानदारों को गुरुवार की सुबह हुई. जानकारी के अनुसार पंजवारा में चाय दुकानदार सुमन कुमार, नाश्ता दुकानदार प्रदीप कुमार, फर्नीचर व्यवसायी शशि शर्मा एवं गैस चूल्हा रिपेयरिंग व्यवसायी अनिल भगत की दुकान में चोरों ने प्रवेश किया और दुकान के काउंटर में मौजूद पैसे की चोरी कर ली. साथ ही दुकान में गैस सिलिंडर सहित कई औजार भी गायब कर दिया गया. हालांकि घटना को लेकर पीड़ित दुकानदारों के द्वारा खबर लिखे जाने तक पुलिस से शिकायत नहीं की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है