थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर ठाकुरबाड़ी में चोरी, केस दर्ज
भूदेव शांति आश्रम धर्मशाला के राधा कृष्ण मंदिर का ताला तोड़कर संगमरमर से निर्मित दो राधा कृष्ण की प्रतिमा के हाथ से चांदी की दो बांसुरी के अलावा दान पेटी में रखा हजारों रुपया नकद चोरी कर लिया
– रजौन थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रही है चोरी व लूट की घटना से क्षेत्र में दहशत
रजौन. थाना क्षेत्र के रजौन बाजार व आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों चोरों का आतंक काफी बढ़ गया है. मंगलवार की देर रात अज्ञात चोरों ने भागलपुर- हंसडीहा मुख्य मार्ग के किनारे रजौन बाजार स्थित भूदेव शांति आश्रम धर्मशाला के राधा कृष्ण मंदिर का ताला तोड़कर संगमरमर से निर्मित दो राधा कृष्ण की प्रतिमा के हाथ से चांदी की दो बांसुरी के अलावा दान पेटी में रखा हजारों रुपया नकद चोरी कर लिया है. इस घटना के बाद रजौन पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी जुटा रही है. मंदिर के संस्थापक स्व. छेदी लाल चंवरखानी के पोते रवि कुमार स्वर्णकार, पिंटू स्वर्णकार व मंटू स्वर्णकार आदि ने बताया कि बुधवार की सुबह जब वे लोग मंदिर पूजा पाठ के लिए पहुंचे तब देखा कि मंदिर के दक्षिण दिशा की ओर स्थित गेट के ग्रिल का ताला टूटा हुआ था. भीतर प्रवेश करने के बाद मंदिर के कृष्ण राधा की बड़ी मूर्ति व छोटी प्रतिमा के हाथ से चांदी की बांसुरी गायब थी. दोनों बांसुरी की कीमत तथा दान पेटी में रखे रुपए को अज्ञात चोरों ने मंदिर परिसर से करीब 10000 रुपया भी चुरा लिए है.पहले भी कई ठाकुरबाड़ी में हो चुकी है चोरी
जानकारी हो कि रजौन थाना क्षेत्र के कई ऐतिहासिक ठाकुरबाड़ी में पूर्व में कई बार चोरी की घटना घट चुकी है. खैरा ड्योढी स्थित ठाकुरबारी से अष्टधातु से निर्मित मूर्तियों की चोरी की घटना में पीतल से निर्मित लाखों रुपया की आकृतियां भी चोरी हो गयी थी. इसके अलावा गोपालपुर, पुनसिया बस्ती स्थित ठाकुरबाड़ी सहित अन्य ठाकुरबाड़ी में भी चोरी की घटना घट चुकी है. अभी दो दिन पूर्व खैरा रेलवे फाटक के समीप पीर बाबा स्थान के सामने आरोहण फाइनेंशियल कंपनी के फील्ड ऑफिसर आर्यन कुमार को गोली मारकर 102100 रुपया नगदी लूट लिया था. इतना ही नहीं करीब दो सप्ताह पूर्व रजौन थाना परिसर से महज 20 कदम की दूरी पर स्थित बाबा राजवनेश्वरनाथ धाम के मुख्य पुजारी उदय चंद्र झा के सूने घर में धावा बोलकर लाखों रुपया का कपड़ा जेवर जेवरात चुरा ले भागे थे. इसके अलावे करीब दो माह के भीतर कई छोटी-मोटी चोरी की घटना यहां घट चुकी है. इन घटनाओं में शामिल चोरों व लुटेरों तक रजौन पुलिस आज तक नहीं पहुंच सकी है. जिससे ऐसे अपराधियों का मनोबल और भी बढ़ रहा है. इधर ठाकुरबाड़ी में हुई चोरी की घटना के बाद रजौन थाना के अपर थानाध्यक्ष ऋषि राज सिंह, प्रशिक्षित दारोगा रवि कुमार व एसआई मनीष कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले का जांच पड़ताल किया. पुलिस चोरों तक पहुंचाने के लिए छापामारी शुरू कर दी है. इधर रजौन बाजार में चोरी की घटना लगातार घटने से बाजारवासी सहित ग्रामीण दहशत में है. कहते हैं थानाध्यक्षरजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है