24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर में चोरी , थाना में दिया आवेदन

शहर के वार्ड 11 दिग्घी पोखर मोहल्ले में चोरों के द्वारा एक घर में चोरी की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है.

अमरपुर. शहर के वार्ड 11 दिग्घी पोखर मोहल्ले में चोरों के द्वारा एक घर में चोरी की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है. पीड़ित गृहस्वामी कैलाश यादव की पत्नी बेचो देवी ने बताया कि गुरुवार की रात्रि वह अपने सपरिवार के साथ खाना खाकर अपने कमरे में सो रही थी. तभी गांव के ही करण यादव, धुरन यादव व पियुष यादव उनके घर की चारदीवारी फांदकर उनके घर में घुस गया और संदूक का कब्जा तोड़कर उनमें रखा 80 हजार नगद व जेवरात आदि की चोरी कर फरार हो गया. शोर सुनकर जब वह नींद से जागकर बाहर आयी तो उक्त तीनों युवक तेजी से दीवार फांदकर भाग गया. पीड़िता ने बताया कि जब वह गांव के राकेश यादव के पास जाकर बोली कि उनका भाई मेरे घर में चोरी कर लिया है. इतना सुनते ही राकेश यादव ने धक्का मुक्की करते हुए उन्हें और उनके पुत्र को घर से भगा दिया. मामले को लेकर पीड़िता ने थाना में लिखित आवेदन दिया है. पुलिस ने बताया है कि मामले की छानबीन की जा रही है. मालूम हो कि गुरुवार की अहले सुबह भी करण यादव व पियूष यादव के द्वारा गायत्री शक्ति पीठ मंदिर के समीप अवस्थित चंदन कुमार के किराना दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. मामले में पीड़ित दुकानदार के द्वार उक्त दोनों को नामजद करते हुए थाना में आवेदन दिया था.

पुनसिया बाजार से स्कूटी चोरी

रजौन.प्रखंड क्षेत्र के पुनसिया बाजार से स्कूटी चोरी की घटना घटी है. जानकारी के अनुसार पुनसिया बाजार निवासी मन्नू प्रसाद मंडल ने अपनी स्कूटी को घर के आगे खड़ा किया था. गुरुवार की सुबह जागने पर देखा कि स्कूटी अपनी जगह से गायब है. काफी खोजबीन करने पर पता नहीं चल सका है. पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर स्कूटी बरामदगी की गुहार लगायी है.

मायके में रह रही विवाहिता प्रेमी संग फरार

रजौन. प्रखंड क्षेत्र स्थित मायके में रह रही एक विवाहिता अपने प्रेमी संग फरार हो गयी. विवाहिता के पिता ने अज्ञात प्रेमी के खिलाफ रजौन थाना ने केस दर्ज कराया है. पुलिस ने बताया है कि कठचातर गांव निवासी एक लड़की की शादी अमरपुर थाना क्षेत्र के मादाचक निवासी युवक के साथ हुई थी. विवाहिता दो महीने के लिए ससुराल से मायके आयी थी. बुधवार की सुबह मौका देखकर विवाहिता अज्ञात प्रेमी के साथ फरार गयी. पुलिस को दिये गये आवेदन में विवाहिता के पिता ने बताया है कि उसकी पुत्री अज्ञात प्रेमी के संग फरार हो गयी. अज्ञात प्रेमी महिला के पति को फोन कर गाली-गलौज कर रहा है. थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर महिला को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें