बौंसी.बौंसी थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों में रविवार की देर रात अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय कोलहुआ में विद्यालय का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा समरसेबल मशीन, बिजली तार, सीलिंग पंखा, बर्तन के साथ-साथ मध्यान भोजन का रखा 5 बोरा चावल चोरी कर लिया गया है. मामले में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका रीना देवी के द्वारा शिकायत दर्ज करने की बात बतायी गयी है. वहीं दूसरी घटना थाना क्षेत्र के कुड़रो गांव निवासी नारायण पांडे के दुर्गापुर मोड़ के समीप लगाये गये समरसेबल चोरी की है. अज्ञात चोरों के द्वारा यहां से समरसेबल के साथ-साथ तार की भी चोरी कर ली गयी है. पीड़ित ने थाना में जल्द आवेदन देने की बात बतायी है.
बलियास गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट, प्राथमिकी दर्ज
धोरैया.धनकुंड थाना क्षेत्र के बलियास गांव में बच्चों- बच्चों के बीच हुए विवाद के बाद बड़ों के बीच हुई मारपीट की घटना को लेकर थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें प्रथम पक्ष की सूचक बीबी अफसाना खातून ने गांव के ही बीबी कमरूण, बीबी सैदा, मो. हनीफ, बीबी हसीना सहित 6 लोगों को आरोपी बनाया है. वहीं द्वितीय पक्ष की सूचक बीबी कमरुण ने गांव के ही बीबी अफसाना, मो. मोस्तकीम, नूर आलम, शब्बीर मंसूरी, एजाज मंसूरी सहित 11 लोगों को आरोपी बनाया गया है. इसमें दोनों ही पक्षों द्वारा मारपीट कर जख्मी कर देने, गहना छीन लेने का आरोप लगाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है