ट्रांसफार्मर से क्वॉयल की चोरी

बीती रात चोरों ने कुर्माडीह में लगे ट्रांसफाॅर्मर के क्वॉयल की चोरी कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 7:31 PM

शंभुगंज. थाना क्षेत्र में लगे 16 केवी ट्रांसफाॅर्मर से क्वॉयल की चोरी लगातार हो रही है. बीती रात चोरों ने कुर्माडीह में लगे ट्रांसफाॅर्मर के क्वॉयल की चोरी कर ली. इससे पहले भी चोरों ने निझरी, नरौन सहित कई गांव में लगे ट्रांसफाॅर्मर से क्वॉयल चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं. घटना के बाद ग्रामीणों की सूचना पर जेई राजीव कुमार उक्त गांव पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की. जानकारों की माने तो शंभुगंज थाना क्षेत्र में विद्युत विभाग का कार्य करने वाले कई संवेदक के कर्मी ही चोरी की इस घटना में संलिप्त है. पिछले कई माह पूर्व भी विभाग के संबंधित पदाधिकारी के द्वारा ऐसे चोरों को भी चोरी के समान के साथ पकड़ा था, लेकिन मोटी रकम लेकर उक्त चोरों पर प्राथमिकी दर्ज कराने के बजाय मामले को लीपापोती कर दी गयी. इधर, शंभुगंज विद्युत विभाग के जेई ने बताया कि मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है. मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version