चांदन थाना की पुलिस टीम ने शुरू की जांच-पड़ताल
चांदन. प्रखंड क्षेत्र के बिरनियां पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय बांक में बीते रात्रि अज्ञात चोरों ने कंप्यूटर कक्ष का ताला तोड़कर कंप्यूटर सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली. घटना के संबंध में में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रघुवीर कुमार यादव ने चांदन थाना में लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी है. घटना की सूचना पर चांदन थाना की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल शुरू की. जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह जैसे ही प्रभारी प्रधानाध्यापक अन्य शिक्षकों के साथ विद्यालय पहुंचे, तो कार्यालय का ताला टूटा हुआ पाया. जांच पड़ताल के दौरान विद्यालय के कार्यालय में रखे कंप्यूटर का पूरा सेट, एक सीपीयू एवं दूसरे कमरे से साउंड सिस्टम का पूरा सेट व माइक गायब पाया. आशंका व्यक्त की जा रही है कि चोरों द्वारा विद्यालय भवन के पीछे दिवार में लगे पाइप के सहारे चढ़ कर छत से नीचे उतर कर कब्जा काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है