13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान के खेत से पंपिंग सेट मशीन की चोरी, तीन लोगों के विरूद्ध शिकायत

Theft of pumping set machine from farmer's field

शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटना लगातार बढ़ती जा रही है. चोरों ने खुर्द मोहनपुर गांव निवासी किसान सच्चिदानंद सिंह के बोरिंग पर पटवन के लिये रखे चाइना पंपिंग सेट की चोरी कर ली. घटना के बाद चोरी का उद्भेदन तब हुआ जब पैसा बंटवारा करने को लेकर तीनों चोरों में विवाद हो गया. इसके बाद पीड़ित किसान ने गांव में सरपंच की अध्यक्षता में बैठक की और चोरों ने चोरी की हुई मशीन का राज भी उगला, लेकिन फैसले के अनुसार चोरी की गयी पंपिंग सेट मशीन का दाम नहीं देने पर मामला थाना पहुंच गया है. इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल करना शुरू कर दिया है. जानकारी के अनुसार सच्चिदानंद सिंह पिता ब्रह्मदेव सिंह के खेत में बोरिंग पर पटवन के लिये चाइना पंपिंग सेट मशीन लगाया था. जिसका चोरी कर लिया गया. जिसमें गांव के ही तीन युवक राहुल दास पिता अनिरुद्ध दास, राजन कुमार पिता मंटू मंडल और राहुल कुमार पिता कपिल दास ने चोरी करने की बात भी स्वीकार किया. जिसके बाद फैसले के अनुसार पंपिंग सेट मशीन का दाम देने का फैसला किया. लेकिन जब किसान को चोरी की गयी पंपिंग सेट का दाम फैसले के अनुसार नहीं दिया तो फिर थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए तीनों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराया है. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें