शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के छतहार गांव में रविवार की रात चोरों ने एक किराना दुकान का ताला तोड़कर नकदी सहित करीब 50 हजार की सामग्री पर हाथ साफ कर लिया. सूचना पर पहुंचे अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सहित पुलिस पदाधिकारी ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार छतहार गांव के पवन चौधरी वर्षों से किराना दुकान चलाकर परिवार का जीवन यापन करता था. रविवार की शाम में दुकान बंद कर घर चले गये. इसी बीच चोरों ने ताला तोड़कर पवन चौधरी के दुकान से नकदी सहित सरसों तेल का डब्बा सहित कई कीमती सामान लगभग 50 हजार से भी ज्यादा की सामग्री चोरी कर ली. इस घटना की जानकारी दुकानदार को तब हुई जब सोमवार की सुबह वह अपनी दुकान खोलने के लिये दुकान पर पहुंचे. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि पीड़ित दुकानदार से लिखित शिकायती आवेदन देने को कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है