13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंटेनर से हो रहे तेल रिसाव को लूटने की मची होड़

भागलपुर हंसडीहा मुख्य मार्ग पर हेचला के मोड़ समीप कंटेनर से हो रहे तेल रिसाव को लूटने के लिए ग्रामीणों में होड़ मच गयी. घटना शनिवार की है.

बौंसी. भागलपुर हंसडीहा मुख्य मार्ग पर हेचला के मोड़ समीप कंटेनर से हो रहे तेल रिसाव को लूटने के लिए ग्रामीणों में होड़ मच गयी. घटना शनिवार की है. बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा होकर कंटेनर से रिसाव हो रहे तेल को लूटने लगे. हालांकि तेल किस तरह का है स्पष्ट पता नहीं चल पाया. जानकारी के अनुसार हेचला मोड़ समीप एक बंद कंटेनर खड़ा था. इसके पिछले हिस्से से तेल का रिसाव हो रहा था. भारी संख्या में आसपास के ग्रामीण कंटेनर से रिस रहे तेल को लेने के लिए उमड़ पड़े. छोटे बच्चों से लेकर महिलाएं और पुरुष गैलन, बाल्टिया व अन्य बर्तनों में तेल भरकर स्टॉक करने में लग गये. घटना की जानकारी मिलने के बाद बौंसी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार के द्वारा पुलिस बल को मौके पर भेज कर ग्रामीणों को वहां से हटाया गया. हालांकि इस दौरान भारी मात्रा में तेल ग्रामीण लेकर चले गये. पुलिस प्रशासन के द्वारा कंटेनर को वहां से हटाकर आगे भिजवाया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि कंटेनर के टंकी में रिसाव हो जाने से तेल लगातार निकल रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें