जयपुर क्षेत्र में अलाव की नहीं है कोई व्यवस्था
थाना क्षेत्र में पिछले दो दिनों से चल रही बर्फीली हवा के साथ ठंड बढ़ चुकी है. इस दौरान सुबह ट्यूशन व स्कूल जाने वाले बच्चों को भारी परेशानी हो रही है.
जयपुर. थाना क्षेत्र में पिछले दो दिनों से चल रही बर्फीली हवा के साथ ठंड बढ़ चुकी है. इस दौरान सुबह ट्यूशन व स्कूल जाने वाले बच्चों को भारी परेशानी हो रही है. सुबह काम पर जाने वाले पशुपालकों व किसानों को भी कठिनाई झेलनी पड रही है, लेकिन क्षेत्र में अब तक अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. गुरुवार की सुबह ठंड में ठिठुर रहे बच्चे चिरैया मोड़ पर सूखी झाड़ी को जलाकर अलाव तापते नजर आये. क्षेत्र के चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है