डहुआ गांव के वार्ड सात में कई वर्षों से नहीं है बिजली
प्रखंड क्षेत्र के ड़हुआ गांव गांव स्थित वार्ड संख्या 7 में पिछले 40 वर्षों से बिजली नहीं है.
बौंसी. प्रखंड क्षेत्र के ड़हुआ गांव गांव स्थित वार्ड संख्या 7 में पिछले 40 वर्षों से बिजली नहीं है. इस उमस भरी गर्मी में ग्रामीण परेशान हैं. ग्रामीणों का कहना है कि अगर बिजली रहती तो उन्हें काफी राहत मिल पाती. गांव की मुखिया राबिया मनोवर ने बताया कि मामले को लेकर कई बार बिजली विद्युत विभाग को भी जानकारी दी गई है. कई वर्ष पूर्व गांव में शिविर लगाकर बिजली देने की बात भी मुखिया के द्वारा बताई गई है .लेकिन आज तक यहां के लोगों को बिजली नहीं मिल पाई है .मामले को लेकर ग्रामीणों ने एक हस्ताक्षर युक्त आवेदन पंचायती राज पदाधिकारी को देकर बिजली कनेक्शन दिलाने की मांग की है. बिजली नहीं रहने से ग्रामीणों को मोबाइल तक चार्ज करने में परेशानी हो रही है. गांव के जुबेर अंसारी, निसार ,आशिक, नौशाद ,सलीम अंसारी ,शब्बीर अंसारी, निखहत खातून, सोनी सहित करीब डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों ने आवेदन में अपने हस्ताक्षर किए हैं .बताया जाता है कि इस वार्ड में करीब 200 ग्रामीण पिछले कई वर्षों से बिना बिजली के रह रहे हैं. इस मामले में बौंसी पावर ग्रिड के जूनियर इंजीनियर राहुल कुमार ने बताया कि विद्युत कनेक्शन से संबंधित आवेदन नहीं मिल पाया है .आवेदन मिलने के बाद ऐसे लाभुकों को कनेक्शन दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है