एससी-एसटी का उप-वर्गीकरण व क्रीमी लेयर के प्रावधान का होगा विरोध, कटोरिया. एससी-एसटी का उप-वर्गीकरण व क्रीमी लेयर के प्रावधान के विरोध में कटोरिया प्रखंड मुख्यालय परिसर में रविवार को सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बैठक की. जिसकी अध्यक्षता समाजसेवी मंटु कुमार दास ने की. बैठक में मुख्य रूप से आगामी 21 अगस्त बुधवार को आहूत भारत बंद की सफलता को लेकर विभिन्न बिंदुओं व विमर्श करते हुए रणनीति बनायी गयी. जिला विधिक प्राधिकार समिति के सदस्य सह पूर्व उपप्रमुख बालेश्वर दास ने कहा कि एससी-एसटी के उप वर्गीकरण एवं इसमें क्रीमी लेयर के प्रावधान के विरोध में देश के तमाम दलित संगठन, अल्पसंख्यक संगठन व विभिन्न बुद्धिजीवी संगठन ने 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया है. इसी परिप्रेक्ष्य में बांका जिला अंतर्गत कटोरिया, चांदन व बेलहर क्षेत्र में चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. बाबा साहब के संविधान में दिये गये आरक्षण में छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने भारत बंद की सफलता में स्थानीय व्यवसायियों, बुद्धिजीवियों, जनप्रतिनिधियों, युवाओं व गणमान्य लोगों से भी सकारात्मक सहयोग करने की अपील की है. इस मौके पर भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष सूरज कुमार, कटोरिया नगर पंचायत के उपचेयरमैन प्रतिनिधि फकरे आलम, पूर्व मुखिया मौलाना अब्बास, पंसस मनोज कुमार दास, बैजनाथ दास, जगतलाल दास, वीरेंद्र दास, टुनटुन दास, विगन दास, मुकेश दास, मुकेश कुमार रौशन, लालमोहन दास, प्रमोद दास, आकाश कुमार, प्रधान सोरेन, देवकुमार दास, दीपक दास, चमरू तुरी, तारणी दास, संजय दास, जितेंद्र दास, राजेंद्र दास, कौशलेश कुमार, मुकेश कुमार, जामुन दास, अरविंद दास, देवेंद्र दास, पूरन दास, प्यारेलाल दास, मोहन दास, नंदकिशोर दास, संतोष दास, पिंटू दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है