बांका/रजौन. रजौन थाना क्षेत्र में एक बार फिर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया. हालांकि गृह स्वामी के जग जाने के कारण चोर वहां से भाग गये. जानकारी के अनुसार रविवार की रात करीब 11 बजे अज्ञात चोर गिरोह के सदस्यों ने रजौन बाजार के वासी सिकंदर यादव के मकान में किराये पर रह रहे खैरा ग्राम निवासी राजीव साह के मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास कर रहा था. इसी बीच घर के सदस्य गुड्डू यादव की नींद खुल गयी और ताला टूटते देख हंगामा किया. शोर मचते ही परिवार के अन्य लोग सहित बाजारवासी मौके पर पहुंचे. वहीं पुलिस को मोबाइल पर इसकी जानकारी दी. सूचना मिलते ही एएसआई मनोज कुमार झा घटना स्थल पर पहुंचे, लेकिन कोई हल नही निकल पाया. रजौन बाजार वासियों का कहना है की पुलिस की नजरे सिर्फ बालू और दारू पर रहती है और इसी का फायदा चोर और लुटेरे उठा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है