चोरों ने घर से नकदी, जेवरात व बर्तन की कर ली चोरी
कटोरिया थाना क्षेत्र के देवासी गांव में अज्ञात चोरों ने रात्रि में ही एक घर में घुसकर लगभग 80 हजार रुपये से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली.
कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र के देवासी गांव में अज्ञात चोरों ने रात्रि में ही एक घर में घुसकर लगभग 80 हजार रुपये से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली. चोरी गये सामानों में 25 हजार रुपये नकदी, लगभग 90 भर चांदी के जेवरात, कांसा का बर्तन आदि शामिल हैं.घटना के संबंध में देवासी गांव निवासी ठकुरी यादव का पुत्र सह पीड़ित गृहस्वामी राजेश यादव ने बताया कि रात्रि में परिवार के सभी सदस्य खाना खा-पीकर सो गये. मंगलवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे जब मां की नींद टूटी, तो देखा कि घर दरवाजा खुला हुआ है. कमरों में सामान बिखरा पड़ा है. चदरा का बक्सा तोड़ कर चोरों ने नकदी, जेवरात, कांसा का बर्तन आदि की चोरी कर ली. इधर पीड़ित गृहस्वामी द्वारा दी गयी सूचना पर कटोरिया थाना की पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच-पड़ताल भी की.
फरार दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अमरपुर. अमरपुर पुलिस ने विश्वम्भरचक गांव में छापेमारी कर फरार दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त उक्त गांव निवासी जयप्रकाश यादव व अभिषेक आनंद उर्फ जीतू है. गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध सरकारी कार्यों में बाधा डालने, पुलिस के साथ हाथापाई करने के आरोप में थाना में प्राथमिकी दर्ज है. इसमें अभियुक्त फरार चल रहे थे. गुप्त सूचना मिलने पर छापेमारी कर दोनों अभियुक्तों को उनके आवास से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है