दरवाजा तोड़कर चोरों ने किराना दुकान में की चोरी, पीड़ित ने थाना में दिया आवेदन

पीड़ित ने थाना में दिया आवेदन

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 8:04 PM
an image

अमरपुर. शहर के गायत्री शक्ति पीठ मंदिर के समीप अवस्थित एक किराना दुकान में दुकान के पीछे का दरवाजा तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है. पीड़ित दुकानदार बनहारा वार्ड नौ निवासी चंदन कुमार ने बताया कि गायत्री शक्ति पीठ मंदिर के समीप उनका एक किराना दुकान है. रोजाना की भांति बुधवार की रात्रि वह अपनी दुकान बंद कर अपने घर बनहारा सोने चला गया. गुरुवार की सुबह जब वह दुकान की ओर टहलने आया तो देखा कि दिग्घी पोखर मोहल्ला निवासी करण यादव व पियूष यादव उनके दुकान के पीछे से अपनी साइकिल पर सरसों का बोरा लादकर ले जा रहा है. दोनों युवकों को खदेड़ कर अस्पताल गेट के समीप पकड़ लिया गया. तभी दोनों ने उनके साथ हाथापाई करते हुए अपनी साइकिल छोड़कर फरार हो गया. पीड़ित ने आगे बताया कि दुकान की तलाशी लेने पर दुकान का पिछला दरवाजा व बीच का दरवाजा टूटा हुआ पाया गया और दुकान में रखा रुपये से भरा गल्ला टूटा था. चोरों ने दुकान के गल्ले में रखा 30 हजार नगद, इलेक्ट्रॉनिक तराजु, स्टेन पंखा, धान का बोरा व सरसों का बोरा लेकर फरार हो गया है. बताया कि पूर्व में भी चोरों ने उनके दुकान में दो बार चोरी की घटना को अंजाम दिया था. मामले में पीड़ित ने थाने में लिखित आवेदन भी दिया था. लेकिन पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होने से चोरों का मनोबल बढ़ गया और चोरों ने तीसरी बार उनके दुकान को निशाना बनाया. पीड़ित दुकानदार ने उक्त दोनों युवकों को नामजद करते हुए थाना में लिखित आवेदन दिया है. पुलिस ने बताया है कि मामले का आवेदन प्राप्त हुआ है. जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version