Bihar News: कटोरिया विधायक को जाति सूचक गाली देकर दी जान से मारने की धमकी, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
Bihar News: कटोरिया विधायक को जाति सूचक गाली देते हुए जान मारने की धमकी दी गयी है. इस घटना को लेकर विधायक ने कटोरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
Bihar News: बिहार के बांका स्थित कटोरिया की भाजपा विधायक डॉ. निक्की हैंब्रम को मोबाइल पर जाति सूचक गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देना कटोरिया नगर पंचायत के चेयरमैन सपना शिवानी के पति ठाकुर सौरभ सिंह को महंगा पड़ गया. विधायक ने इस मामले की जानकारी डीएम अंशुल कुमार व एसपी डॉ सत्यप्रकाश को दी, इसके साथ ही कटोरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई. इधर, कटोरिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी चेयरमैन प्रतिनिधि ठाकुर सौरभ सिंह को गिरफ्तार कर बांका जेल भेज दिया. दर्ज प्राथमिकी में विधायक डॉ निक्की हैंब्रम ने बताया है कि शनिवार की शाम जब वे अपने समर्थकों के साथ किसी से मिलने गई थी, तभी मेरे सहयोगी अभिनव आलोक के मोबाइल नंबर 7296086976 पर ठाकुर सौरभ सिंह ने अपने मोबाइल 9934391111 से विधायक को जाति सूचक गाली देने लगा.
विधायक को मिली जान से मारने की धमकी
विधायक डॉ. निक्की हैंब्रम के सहयोगी ने ठाकुर सौरभ सिंह को गाली देने से मना भी किया, लेकिन वह नहीं माना. लगातार जाति सूचक गली देते हुए जान से मारने की धमकी देते रहा. कुछ मिनट बाद ही वह कटोरिया चौक आने पर गोली मारने की भी धमकी दी, जिसका विरोध विधायक के सहयोगी ने किया. फिर दस मिनट के बाद विधायक के मोबाइल नंबर 9798519739 पर फोन कर ठाकुर सौरभ सिंह ने जाति सूचक गाली-गलौज करते हुए व जान मारने की धमकी दी. जिसका विधायक ने विरोध भी किया. विधायक ने कहा है कि अनुसूचित जनजाति महिला जनप्रतिनिधि जो एक संवैधानिक पद है, वहीं चेयरमैन प्रतिनिधि द्वारा किया गया कृत्य लज्जाजनक व शर्मनाक है.
समीक्षात्मक बैठक में विधायक हुई थी गंभीर
विधायक डॉ निक्की हेंब्रम ने बताया कि उन्होंने गत शनिवार को कटोरिया प्रखंड मुख्यालय में सभी विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की थी, जिसमें नगर पंचायत कार्यालय से पहुंची एक महिला कर्मी नगमा खातून कोई भी फाइल लेकर नहीं पहुंची थी. जिस कारण नगर पंचायत में संचालित स्वच्छता कार्यक्रम सहित अन्य योजनाओं की रिपोर्ट नहीं मिल पाई. विधायक ने उक्त महिला कर्मी को नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को समीक्षा के लिए फाइल उपलब्ध कराने को कहा था. विधायक ने कहा कि नगर पंचायत में स्वच्छता कार्यक्रम सहित अन्य कार्यों में वित्तीय अनियमितता की शिकायत मिली थी. जिस कारण उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी से फाइल की मांग की थी. इधर चेयरमैन प्रतिनिधि ठाकुर सौरभ सिंह इसी मामले को लेकर उग्र हो गए और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी. वहीं चेयरमैन प्रतिनिधि ठाकुर सौरभ सिंह ने विधायक के आरोपों का खंडन किया है.
चेयरमैन प्रतिनिधि के समर्थकों ने बाजार बंद कराने का किया प्रयास
कटोरिया नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि ठाकुर सौरभ सिंह की गिरफ्तारी की सूचना के बाद समर्थकों ने कटोरिया बाजार बंद करने का भी प्रयास किया. कुछ देर तक इसका मिला-जुला असर भी दिखा. हालांकि फिर बाजार की स्थिति सामान्य रही.