कला-फूलवरिया गांव स्थित पोखर में तीन बच्चे डूबे, भाई-बहन की मौत
कटोरिया थाना क्षेत्र के बड़वासिनी पंचायत अंतर्गत कला-फूलवरिया गांव स्थित पोखर में खेलने के दौरान तीन छोटे-छोटे बच्चे डूब गये. परिजनों व ग्रामीणों के सहयोग से एक बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि सगे भाई व बहन की मौत हो गयी.
कटोरिया.कटोरिया थाना क्षेत्र के बड़वासिनी पंचायत अंतर्गत कला-फूलवरिया गांव स्थित पोखर में खेलने के दौरान तीन छोटे-छोटे बच्चे डूब गये. परिजनों व ग्रामीणों के सहयोग से एक बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि सगे भाई व बहन की मौत हो गयी. मृतकों में कला-फूलवरिया गांव निवासी भैरो यादव के पुत्र अंकुश कुमार यादव (8 वर्ष) व पुत्री प्रीति कुमारी (6 वर्ष) शामिल हैं. घटना को लेकर पीड़ित परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. ग्रामीणों के अनुसार तीनों बच्चे फूल तोड़कर पोखर में घुस कर उसे विसर्जित करते हुए खेल रहे थे, इसी क्रम में तीनों गहरे पानी में डूब गये. काफी मशक्कत से खेमन यादव की पुत्री बबली कुमारी को सुरक्षित बाहर निकाला गया. घटना की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा दोनों बच्चों को रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसडी मंडल, डॉ विनोद कुमार व डॉ मुकेश कुमार ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. इधर कटोरिया थाना के अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह व रितेश कुमार सिंह ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. वहीं घटना की सूचना पर बांका सांसद गिरिधारी यादव व कटोरिया विधायक डॉ निक्की हैंब्रम भी रेफरल अस्पताल पहुंचे. उन्होंने घटना पर दुख जताते हुए पीड़ित परिजनों को सांत्वना भी दी. विदित हो कि गत 10 सितंबर को आनंदपुर थाना क्षेत्र के बेहरार गांव में करमा पर्व के दौरान पोखर में स्नान करने के क्रम में चार बच्चियों के डूबने से मौत हो गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है