19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाता से रुपया निकासी मामले में तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार, विभिन्न बैंक का खाता सहित अन्य सामान भी किया जब्त.

2 लाख 44 हजार 177 रुपया निकासी करने का शिकायत किया था

मुख्यालय डीएसपी ने पीड़ित के आवेदन पर कार्रवाई करते हुए साइबर गिरोह का किया पर्दाफाश. बांका. साइबर पुलिस पदाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए साइबर करने वाले एक गिरोह के तीन सदस्य को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में डीएसपी मुख्यालय सह साइबर थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि गत माह सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलिया गांव निवासी जहीर अंसारी ने साइबर थाना में आवेदन देकर अपने खाता से साइबर अपराधियों द्वारा 2 लाख 44 हजार 177 रुपया निकासी करने का शिकायत किया था. जिस पर थाना में मामला दर्ज करते हुए संबंधित खाता पर ट्रांसफर हुए राशि निकासी पर तुरंत बैंक पदाधिकारी से मिलकर रोक लगवा दिया गया था. इसके बाद एक टीम का गठन किया गया और कार्रवाई करते हुए उक्त कांड में शामिल अपराधी अमरपुर पुरानी बस स्टैंड बड़ी पोस्ट ऑफिस निवासी रुपेश कुमार, मोदीटोला निवासी गुलशन कुमार एवं भागलपुर कजरैली थाना क्षेत्र के कमलपुर निवासी रौशन राज को गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से स्टेड बैंक का एक खाता एवं पीएनभी बैंक का दो खाता, दो आधार कार्ड एवं विभिन्न कंपनी का तीन मोबाइल आदि को भी बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि गिरफ्तार तीनों अपराधियों ने घटना स्वीकर करते हुए कांड में शामिल अन्य साथियों का भी नाम बताया है. जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. जबकि गिरफ्तार तीनों अपराधी को आगे की कार्यवाही के लिए न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी अभियान में साइबर थानाध्यक्ष के अलावे अमित कुमार, प्रशांत कुमार, मोनू कुमार, सोनी कुमारी, संजय कुमार, रंजीत कुमार, राजू कुमार गोविंद कुमार आदि शामिल थे. वहीं सदर थानाध्यक्ष ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक खोया हुआ मोबाइल बरामद किया है. जिसके बाद मोबाइल धारक भागलपुर जगदीशपुर सीनू निवासी अभिनंदन प्रसाद पहचान कर सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें