धोरैया. बीएन कॉलेज ऑफ एजुकेशन धोरैया में गुरुवार को तीन दिवसीय खेल पर्व का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रशासनिक पदाधिकारी सह बीएड कॉलेज संघ के अध्यक्ष डा. अमर कुमार साहा एवं प्राचार्य डॉ धर्मेंद्र लाल सहित शिक्षकों ने संयुक्त रूप से किया. इसमें 100 मीटर बालिका दौड़, 200 मीटर बालक दौड़ के अलावा छात्राओं के लिए नारंगी रेस, सुई धागा दौड़, चम्मच गुल्ली दौड़, संगीत कुर्सी रेस तथा छात्रों के लिए केवलिन थ्रो एवं बाधा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रशासनिक पदाधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को छात्र-छात्राओं का एक साथ शॉट पुट, बोरा रेस एवं त्रिपाद दौड़ का आयोजन किया गया है. इसका फाइनल 18 जनवरी को होगा. खेल पर्व को लेकर प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं के बीच काफी उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. प्रशासनिक पदाधिकारी ने कहा कि खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है. महाविद्यालय की ओर से समय-समय पर खेलकूद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता सहित अन्य तरह की गतिविधियां कराई जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है