बांका.
सदर पुलिस ने रविवार की रात अभियान चलाकर तीन शराबियों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया है कि थाना क्षेत्र के समुखियामोड़ से मनियारपुर निवासी मिथुन कुमार व करहरिया निवासी संदीप कुमार एवं तेलिया गांव से रैनिया निवासी प्रमोद दास को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया. उक्त सभी का मेडिकल जांच सदर अस्पताल में कराया गया. जांच में सभी के शरीर में अल्कोहल की पुष्टि की गयी. जिसके बाद सोमवार को तीनों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया.महुआ शराब के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार
बांका. उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर छाताकुरुम गांव में छापेमारी कर 10 लीटर महुआ शराब के साथ एक महिला कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. उत्पाद अधीक्षक रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर उक्त गांव में किये गये छापेमारी के दौरान गांव के महेश पुझार के घर से 10 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ. मौके पर महेश पुझार की पत्नी रेशमी देवी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
चेकपोस्ट से तीन शराबी गिरफ्तार
पंजवारा. झारखंड सीमा पर पंजवारा स्थित उत्पाद विभाग चेकपोस्ट से पुलिस ने रविवार की रात तीन युवकों को शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार शराबियों की पहचान पंजवारा थाना क्षेत्र के महुआडीह निवासी मुकेश मंडल, गोड्डा थाना के माल डुमरिया निवासी सूरज कुमार मांझी व मिठू मंडल के रूप में हुई है. सभी झारखंड के गोड्डा की ओर से शराब का सेवन कर आ रहे थे. ब्रेथ एनालाइजर से जांच में इनके शराब पीने की पुष्टि हुई. गिरफ्तार शराबियों को आर्थिक जुर्माना भुगतान के लिए न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया गया. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है