12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग लगने से तीन घर जलकर राख

आग लगने से तीन घर जलकर राख

अमरपुर. थाना क्षेत्र के सादपुर पंचायत अंतर्गत इतना गांव में गुरुवार को आग लगने से तीन घर जलकर राख हो गया. जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर बाबुलाल महतो के घर से उठता धुंआ देख ग्रामीणों ने शोर मचाया. शोर सुनकर अन्य ग्रामीण व गृहस्वामी आग पर काबू पाने का अथक प्रयास किया. लेकिन आग रौद्र रूप धारण करते हुए बगल के अजीत कुमार व जसवंत कुमार की फूस के छप्पर को अपनी चपेट में ले लिया. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दिया. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के कर्मी आलोक कुमार अग्निशमन वाहन लेकर घटना स्थल पर पहुंच गये. अग्निशमन कर्मियों ने ग्रामणों की मदद से आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक घर में रखा अनाज, बर्तन, कपड़ा आदि जलकर राख हो गया. मौके पर गृहस्वामी बाबुलाल महतो ने बताया कि वह मजदूरी कर अपना और पूरे परिवार का भरण पोषण करता आ रहा है. अगलगी की इस घटना में लाखों रुपये की सामान जलकर राख हो गया. आग लगने की सही कारणों का पता नहीं चल पाया. अगलगी कि घटना के बाद पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे रगने को मजबुर हो गये हैं. पीड़ित गृहस्वामी ने सीओ को लिखित आवेदन देकर आपदा के तहत मुआवजा दिलाने की मांग किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें