चांदन डैम से तीन इंच पानी हो रहा डिस्चार्ज, बढ़ने की संभावना
चांदन डैम से तीन इंच पानी हो रहा डिस्चार्ज, बढ़ने की संभावना
बांका: चांदन डैम से स्पिलवे में पानी डिस्चार्ज होने का सिलसिला अभी तक चल ही रहा है. 20 जून से आरंभ हुआ स्पिलवे में पानी गिरना जो अब तक घटता बढ़ता रहा है. कभी साढ़े तीन फीट हो गया तो कभी 2 इंच हो गया. रविवार को यह फिर घटते-घटते 3 इंच हो गया है. चांदन जलाशय पर नजर रख रहे सिंचाई विभाग के कर्मी अनिल सिन्हा की मानें तो रविवार की देर रात जलाशय में पानी बढ़ सकता है. संभवत: यह 1 फीट तक हो जायेगा. दूसरी ओर झारखंड के देवघर, जामताड़ा, जसीडीह और बांका के चांदन इलाकों में जमकर बारिश हुई है. बताया जाता है कि इन्हीं इलाकों का पानी जलाशय में छोटी-छोटी नदियों से पहुंचते हुए आता है. देर रात पानी पहुंचने से फिर चांदन डैम से पानी नदी में डिस्चार्ज होगा.
देवघर में रह रहे सोमेश ऋषि, अमित पाठक, पंकज कुमार सहित अन्य की मानें तो रविवार को करीब तीन घंटा मूसलधार बारिश हुई है. जबकि देर रात तक रुक-रुक कर बारिश होने का सिलसिला चलता रहा. मालूम हो कि अगर स्पीलवे से नदी में पांच फीट से ज्यादा पानी डिस्चार्ज होगा तो बांका और भागलपुर के निचले हिस्से में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. मालूम हो कि 1995 और 1997 में इसी जलाशय के द्वारा बांका और भागलपुर के निचले हिस्से में भयंकर बाढ़ आ गयी थी.
मालूम हो कि 20 जून से ही स्पिलवे के जरिए पानी डिस्चार्ज होना आरंभ हुआ था. पिछले 41 दिनों में डैम के जलस्तर में उतार-चढ़ाव होता रहा है. 20 जून को जहां 2 इंच पानी का डिस्चार्ज हुआ था. 10 जुलाई की देर रात साढ़े तीन फीट पानी का डिस्चार्ज हुआ था. सिंचाई विभाग सूत्रों के संभवत 25 जुलाई के बाद नहर में पानी छोड़ा जायेगा ताकि धान लगाने वाले किसानों को पटवन करने में परेशानी ना हो. नहर में पानी छोड़े जाने के बाद जलाशय के जलस्तर में कमी आ सकती है.