संदेहास्पद स्थिति में तीन माह के मासूम की हुई मौत

- परिजनों ने एएनएम के द्वारा टीका देने से मौत होने का लगाया आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | April 14, 2024 12:06 AM

– परिजनों ने एएनएम के द्वारा टीका देने से मौत होने का लगाया आरोप प्रतिनिधि अमरपुर. थाना क्षेत्र के रानीकित्ता गांव में संदेहास्पद स्थिति में तीन माह के बच्ची की मौत हो जाने का मामला सामने आया है. मृतक बच्ची रानीकित्ता गांव निवासी फंटुस यादव व नेहा कुमारी की तीन माह की पुत्री मुस्कान कुमारी है. मृतक बच्ची की मां एवं अन्य परिजनों ने एएनएम रीना भारती समेत स्वास्थ्य कर्मी पर गलत तरीके से टीका देने के बाद पुत्री की मौत होने का आरोप लगाते हुए रेफरल अस्पताल के समीप जमकर हंगामा किया. मौके पर मृतक बच्ची की मां ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर रानीकित्ता गांव में अवस्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर कार्यरत एएनएम ने उन्हें बच्ची की सुरक्षा को लेकर टीका लगाने की बात कहकर उनकी पुत्री को तीन टीका लगायी. टीका लगाने वाली सुई को सीधा कर उनकी पुत्री को टीका लगा दिया. देर रात्रि उनकी पुत्री खेलकर सो गयी. सुबह जब पुत्री को देखा तो पुत्री के नाक व मुंह से झाग निकल रहा था. मृतक की मां ने घटना की सुचना थाना में दिया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बच्ची के शव का पंचनामा करते हुए पुलिस अभिरक्षा में शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक बच्ची की मां के द्वारा दिये गये आवेदन पर जांच की जा रही है. क्या कहते हैं रेफरल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी. मामले को लेकर रेफरल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डा. रायबहादुर ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिकोण को देखते हुए पैण्टा नाम की टीका बच्चों को दी जाती है. एक भाईल में 05 एमएल दवा रहती है, जिससे दस बच्चों को टीका लगायी जाती है. शुक्रवार को भी एएनएम के द्वारा दस बच्चों को सुई लगाई गयी थी. जिसमें एक बच्ची की मौत हो गयी. जबकि नौ बच्चे सुरक्षित है. टीका से मौत होने की बात झूठी है. परिजनों के द्वारा गलत आरोप लगाया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का पूरा खुलासा हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version