कटोरिया. कटोरिया-बेलहर मुख्य सड़क मार्ग पर सुईया थाना अंतर्गत सुईया बाजार स्थित उर्दू स्कूल के समीप सोमवार को हुई बाइक दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोग जख्मी हो गये. घायलों में जमुई जिला के रजिस्ट्री-कचहरी के समीप के निवासी शैलेंद्र कुमार भगत (50वर्ष), उनकी पत्नी रीमा भगत (48वर्ष) व पुत्री सृष्टि आनंद (21वर्ष) शामिल हैं. सभी घायलों का सुईया स्वास्थ्य उपकेंद्र में प्राथमिक उपचार हुआ. फिर उन्हें एंबुलैंस द्वारा रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक डा विनोद कुमार ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया. गंभीर रूप से जख्मी महिला रीमा भगत को बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया. घटना के संबंध में जख्मी शैलेंद्र कुमार भगत ने बताया कि वे सभी देवघर से स्कूटी द्वारा बेलहर थाना क्षेत्र अंतर्गत साहबगंज बाजार अपने रिश्तेदार के घर आयोजित बर्थ-डे पार्टी में शामिल होने जा रहे थे. सुईया बाजार में उर्दू स्कूल के समीप स्कूटी असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसमें वे, उनकी पत्नी व पुत्री जख्मी हो गये. दुर्घटना की सूचना पर साहबगंज बाजार से भी कई रिश्तेदार रेफरल अस्पताल पहुंचे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है