Loading election data...

आपसी विवाद को लेकर मारपीट में तीन लोग जख्मी

विरोध करने पर सभी ने लाठी-डंडे व लोहे के रॉड से जानलेवा हमला कर मुझे व मेरी पत्नी एवं मां को जख्मी कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2024 10:08 PM
an image

बांका. रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत दमोदरपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. मारपीट की इस घटना में एक पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दामोदरपुर गांव निवासी नंदू मंडल ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर गांव के ही घनश्याम मंडल, रामचंद्र मंडल एवं रामचंद्र मंडल की पत्नी ने मेरे घर पर आकर गाली गलौज देने लगा. विरोध करने पर सभी ने लाठी-डंडे व लोहे के रॉड से जानलेवा हमला कर मुझे व मेरी पत्नी एवं मां को जख्मी कर दिया. शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़ कर आये तो उक्त सभी मौके पर से फरार हो गये. जिसके बाद सभी को इलाज के लिए रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. रजौन पुलिस ने प्राथमिक की दर्ज करते हुए मामले मे कार्रवाई तेज कर दी है. विद्युत ट्रांसफार्मर जलने को लेकर ग्रामीणों ने विद्युत कार्यालय पहुंच कर जताया आक्रोश -बिजली व पानी के लिए मचा हाहाकार बांका. रजौन प्रखंड क्षेत्र के ओडहारा गांव के वार्ड नंबर एक का विद्युत ट्रांसफार्मर पिछले 5 दिनों से जल जाने के कारण ग्रामीणों में बिजली व पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग के अधिकारियों के लापरवाही से ट्रांसफार्मर अभी तक नहीं लग पाया है. गांव के वार्ड नंबर एक के ग्रामीणों ने बताया कई बार फोन के माध्यम से ट्रांसफार्मर जलने की शिकायत किया गया. लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों ने इस दिशा में कोई ठोस कदम अब तक नहीं उठाया है. गांव के लोग एक-एक बूंद पानी के लिए तरस गये हैं यहां तक की मोबाइल चार्ज करने के लिए ग्रामीणों के इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. बुधवार को आक्रोशित होकर उक्त गांव के दर्जनों महिला व पुरुष गांव में जले हुए ट्रांसफार्मर के पास बिजली विभाग के प्रति विरोध प्रदर्शन किया. बाद में सभी रजौन विद्युत कार्यालय पहुंचकर जले हुए ट्रांसफार्मर को जल्द बदलवाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोगों ने कहा कि जल्द ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो आंदोलन तेज़ किया जायेगा. इसके बाद विद्युत कार्यालय में उपस्थित अधिकारियों द्वारा लोगों को समझा-बुझा कर जल्द ट्रांसफार्मर लगाने की बात बता कर मामले को शांत कराया. भूमि विवाद में दो जख्मी बांका. रजौन थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में दो भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मोहनपुर गांव निवासी जुलो कुमार ने बताया कि मेरे निजी जमीन पर गांव के ही चार लोगों द्वारा घेराबंदी किया जा रहा था. विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए मेरे ऊपर खंती से जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें मैं गंभीर रूप से जख्मी होकर जमीन पर गिर गया. बीच-बचाव करने आया मेरा भाई आया को ईट व पत्थर से हमला कर जख्मी कर दिया. इधर रजौन पुलिस मामले में प्राथमिक की दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version