शराब के साथ तीन तस्कर व 22 शराबी गिरफ्तार

शराब के साथ तीन तस्कर सहित 22 व्यक्तियों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2024 11:54 PM

बांका. उत्पाद विभाग के द्वारा जिले के विभिन्न जगहों पर चलायी गयी सघन छापेमारी अभियान के दौरान टीम ने शराब के साथ तीन तस्कर सहित 22 व्यक्तियों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया है. उत्पाद अधीक्षक रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि टीम के द्वारा धोरैया थाना अंतर्गत बड़ेरी गांव के समीप बड़ेरी गांव निवासी हेमलाल हासंदा को 4 लीटर चुलाई शराब के साथ पकड़ा है. वहीं अमरपुर थाना क्षेत्र के बनबर्षा गांव के पास 2 लीटर चुलाई शराब के साथ गांव के ही पवन मांझी एवं कटोरिया थाना क्षेत्र के समीप कटोरिया निवासी राजेश चौधरी को 12 लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया है. इसके अलाव विभिन्न जगहों पर से शराब के नशे में 22 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें दोबारा शराब सेवन के आरोप में गोड्डा जिला के बेलबद्दा थाना क्षेत्र के बलिया गांव निवासी सूचित मंडल को गिरफ्तार किया गया है.

महुआ शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, एक फरार

फुल्लीडुमर. खेसर पुलिस ने गुप्त सूचना पर बहोरना गांव के समीप 20 लीटर देसी महुआ शराब के साथ बाइक सवार एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जबकि एक फरार हो गया. थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण ने बताया है कि पुलिस ने बहोरना गांव निवासी सोनू कुमार को गिरफ्तार किया है. सोनू अपने सहयोगी शंभुगंज थाना क्षेत्र के जोगिया गांव निवासी विनय मंडल के साथ बाइक से प्लास्टिक के जार में 20 लीटर महुआ शराब बिक्री करने जा रहा था. सोनू बाइक पर पीछे बैठा था. इसी दौरान पुलिस वाहन काे देखते ही शराब छोड़कर बाइक सवार दोनों मौके पर से भागने लगा. पुलिस ने खदेड़कर सोनू को पकड़ लिया. लेकिन विनय मंडल मौके पर से भागने में सफल रहा. मौके पर शराब व शराब में प्रयुक्त बाइक को जब्त कर लिया गया है. मामले को लेकर थाना में उक्त दोनों के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. गिरफ्तार कारोबारी को न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया. वहीं फरार कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version