शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, वाहन जब्त
शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार
बांका. उत्पाद विभाग की टीम ने बेलहर थाना क्षेत्र के खड़ौदामोड़ के समीप वाहन जांच के दौरान शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. उत्पाद अधीक्षक रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जांच में बाइक से 15 लीटर चुलाई शराब बरामद हुई. तस्कर मुंगेर जिले के हरपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर निवासी अमरजीत सिंह को गिरफ्तार कर बाइक जब्त कर ली गई. वाहन से 1 लीटर चुलाई शराब के साथ बेलहर थाना क्षेत्र के खुटहरी के मिथुन पासवान व दिवाकर कुमार को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही वाहन को भी जब्त कर लिया गया. अभियान का नेतृत्व विभाग के अनि गौरीशंकर कुमार व नेहा कुमारी के ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है