लखनौड़ी में टीएलएम मेला का आयोजन
लखनौड़ी में टीएलएम मेला का आयोजन
फोटो- कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी एवं शिक्षकगण प्रतिनिधि, बांकाः एमडीएम डीपीओ सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार राजू की अध्यक्षता में संकुल उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय लखनौड़ी के प्रशाल में संकुल स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन गुरुवार को किया गया. सर्वप्रथम संकुल संचाल सरोज कुमार व संकुल समन्वयक इंदु कुमारी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. इसके बाद संकुल से आये 10 विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओ ने शिक्षण अधिगम सामग्री से एक से पांच तक के छात्र-छात्राओं में किस तरह पढ़ाकर उनके शैक्षणिक गतिविधि को बढ़ावा मिले, इसका आकलन किया. साथ ही बहुमुखी विकास बच्चों में हो सभी शिक्षकों ने अपनी प्रतिभा व शैक्षिक तकनीकी के माध्यम से सभा का ध्यान आकर्षित किया. कुंदन कुमार ने दो से 10 तक पहाड़ा, निशु कुमारी निशु कुमारी ने सीढ़ी के से बढ़ते घटते क्रम, कामिनी कुमारी ने पासी टोला घन और घनाभ कोना के माध्यम से ,जावेद हसन ज्ञान, मुकेश कुमार यादव ने मान की समझ बताया. जबकि, शाहिद रजा ने स्वर वृक्षचक्र के माध्यम से घड़ी, जोड़, घटाव, संडे-मंडे बताया. रमेश पंजिकार उपसर्ग प्रत्यय, नीलकंठ कुमार वृत्त गोला स्वर व्यंजन के माध्यम से सभा को अवगत कराया. मौके पर नेहरू युवा क्लब के प्रबंधक राष्ट्रबंधु संत, बीआरपी अरविंद कुमार, मिथिलेश कुमार, त्रिपुरारी राउत, कैसर परवेज, डॉ राहुल, प्रीति कुमारी, गीता कुमारी, सुनीता कुमारी, रूपम कुमारी, अनुप्रिया राज, मुदस्सीर अलम, विभास कुमार, श्रीकांत कुमार, प्रवेश बच्चन सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है