अब शहरवासी को लो वोल्टेज, ट्रिपिग सहित अन्य समस्या से मिलेगी निजात. -सर्वे के अनुसार शहर के दो दर्जन स्थानों पर लगेंगा नया ट्रांसफार्मर, कार्य हुआ आरंभ. बांका. शहरवासियों को अब जल्द ही ओवरलोड, ट्रिपिग आदि की समस्या से निजात मिलेगी. इसको लेकर विभाग ने सक्रियता दिखाते हुए शहर में कार्य आरंभ कर दिया है. विभाग ने लो वोल्टेज सहित अन्य समस्याओं से उपभोक्ताओं को निजात दिलाने के लिए प्रस्ताव तैयार करते हुए कार्य भी आरंभ कर दिया है. इसके तहत शहर में करीब दो दर्जन नये ट्रांसफार्मर लगाये जाएंगे. इन ट्रांसफार्मरों के लगने से अन्य ट्रांसफार्मर पर ओवरलोड की समस्या खत्म होगी. यह ट्रांसफार्मर 100 केवीए से लेकर 200 केवीए तक के होंगे. जबकि विभाग ने जर्जर तार पोल व केबुल आदि को भी बदलने की तैयारी में जुटा हुआ है. इसकी स्वीकृती मिलने के बाद शहर के अलावे जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लगे वर्षों पुराने जर्जर विद्युत तार बदले जाएंगे. यह पूर्व में ही चिन्हित किया जा चुका है कि कहां-कहां के विद्युत तार जर्जर हो गये हैं. नये तार लगने से अक्सर तार टूटकर गिरने व उससे होने वाली हानि से लोगों को निजात मिलेगी. विभागीय अधिकारी की माने तो विभाग के इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही जल्द ही इस पर काम शुरू कर दिया जायेगा. इससे क्षेत्र में ओवरलोड की समस्या के अलावे आये दिन हो रही ट्रिपिग, टूटकर गिर रहे जर्जर तार, उससे होने वाली दुर्घटनाओं आदि से लोगों को निजात मिलेगी. -शहर के इन स्थनों पर लग चुका नया ट्रांसफार्मर. शहर में नये ट्रांसफार्मर को लगाने के लिए विभाग ने पूर्व में सर्वे करवाया था. सर्वे के अधार पर ही विभाग के वरीय अधिकारी के आदेश पर नये सिरे से ट्रांसफार्मर व तार पोल को लगाने का कार्य आरंभ हो चुका है. इस दौरान शहर के गांधी चौक स्थित बालिका विद्यालय के सामने, जेल के पीछे मोहल्ला, डोकानिया पेट्रोल पंप के समीप सहित अन्य कई मोहल्ला में नये ट्रांसफार्मर को लगाया जा रहा है. जबकि इस बार लग रहे ट्रांसफार्मर की ऊंचाई को भी पूर्व के ट्रांसफार्मर से अधिक किया गया है. साथ ही लोहा के ऊंची पोल पर उक्त ट्रांसफार्मर को लगाया जा रहा है. -कहते है अधिकारी. लो वोल्ट, ओवरलोड, ट्रिपिग सहित अन्य समस्या को देखते हुए विभाग ने पूर्व में ही शहर में एक सर्वें करवाया था. जिस पर मंजूरी मिलते ही शहर में कार्य आरंभ कर सभी जरुरत वाले मोहल्ला व सार्वजनिक स्थानों पर नये ट्रांसफार्मर को लगाया जा रहा है. नये ट्रांसफार्मर लगने से शहर के उपभोक्ता को लो वोल्टेज, ओवरलोड, ट्रिपिग आदि की समस्या से निजात मिलेगी. सर्वेश कुमार, सहायक अभियंता राजस्व, बांका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है