18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल साबित होगा कि जनता “मोदी की गारंटी” या तेजस्वी की “संविधान बचाओ” के नारे पर हुई मोहित

बांका में जदयू के गिरिधारी यादव व राजद के जयप्रकाश नारायण यादव के बीच देखने को मिलेगी कांटे की टक्कर

प्रभात खबर-खास

– बांका में जदयू के गिरिधारी यादव व राजद के जयप्रकाश नारायण यादव के बीच देखने को मिलेगी कांटे की टक्कर

-बांका में जबरदस्त वोटिंग के बाद विश्लेषक भी असमंजस में

फोटो- गिरिधारी यादव, जयप्रकाश नारायण यादव, मतदाता की फाइल तस्वीर

प्रतिनिधि, बांका

बांका लोकसभा मतगणना का काउंटडाउन प्रारंभ हो गया है. मंगलवार दोपहर बाद यह साफ हो जायेगा कि बांका का नया सांसद कौन है. इसके साथ ही इस पसोपेश से भी पर्दा उठ जायेगा कि बांका की जनता मोदी की गारंटी या तेजस्वी की संविधान बचाओ-देश बचाओ के नारे के साथ खुद को अधिक जोड़ पायी. बांका में दो धारा के बीच ही लड़ाई है. यहां तीसरे कोण की गुंजाईश नहीं है. एक तरफ जदयू प्रत्याशी सह निवर्तमान सांसद गिरिधारी यादव तो दूसरी ओर राजद से पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव हैं. इन्हीं दोनों के बीच कांटे की टक्कर होनी है. दोनों एक ही समाज से आते हैं. दरअसल, बांका में इस बार एंटी इंकेंबेंसी के साथ संविधान बचाओ, देश बचाओ के साथ आरक्षण बचाओ का प्रचार-प्रसार राजद ने काफी उम्दा तरीके से किया है. मसलन, इस वजह से एनडीए के कई कोर वोटरों में सेंधमारी की बात कही जा रही है. इसके बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी और कई लाभकारी योजनाएं जो सीधे घर-घर तक पहुंच रही थी, उसका भी अंदर करेंट देखा गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का फैक्टर भी कुछ समाज में चर्चा में रहा. मतदाताओं का अंदरुनी रुझान किस और गया और साथ ही देखना होगा कि किसका पलड़ा मतदाताओं के बीच भारी रहा. दरअसल, बांका में 10 लाख से अधिक पोलिंग हुई है. चिलचिलाती धूप के बावजूद 2019 के मुकाबले 12 हजार अधिक मत पड़े है. हालांकि, वोट प्रतिशत में कमी आयी है. बहरहाल, इतनी वोटिंग ने विश्लेषकों को भी असमंजस में डाल दिया है. वहीं दूसरी ओर मतगणना का समय नजदीक आने के बाद फिर एक बार सियासी माहौल तैयार हो गया है. चौक-चौराहे से लेकर दफ्तर तक में यही बहस हो रही है कि कौन जीत रहा और कौन हार रहा है. विभिन्न संस्थानों के एक्जिट पोल पर भी बात हो रही है. कुछ जानकारों का कहना है कि बांका में लड़ाई कड़ी रहेगी. इस बार जीत हार का अंतर काफी कम रह सकता है. ज्ञात हो कि बांका में इस बार कुल 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

2019 में दो लाख के अंतर से हुई थी जीत-हार

विगत चुनाव में राजद और जदयू उम्मीदवार ही आमने-सामने थे. उस समय जबदस्त मोदी की लहर थी. गिरिधारी यादव ने इस चुनाव को दो लाख के भारी अंतर से जीत लिया था. जबकि, राजद की करारी हार हुई थी. लेकिन, इससे पहले भी मोदी की लहर में जयप्रकाश नारायण यादव ने 2014 में रोमांचक जीत हासिल की थी. 2014 में राजद को 285150 वोट मिले थे. प्रतिद्वंदी पुतुल कुमारी को 275006 मत मिले थे. मुकाबला को त्रिकोणीय बनाने वाले संजय कुमार ने 220708 मत प्राप्त किया था, यह जदयू समिर्थित भाकपा के उम्मीदवार थे. 2019 गिरिधारी यादव को 4 लाख 77 हजार और जयप्रकाश नारायण यादव को 2 लाख 77 हजार 256 और 788 मत मिले थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतर 2 लाख 532 वोट रहा था.

बांका में इस बार मतदान की स्थिति

कुल मतदाता-1849121

कुल मतदान- 1008010

महिलाओं ने किया मतदान- 510911

पुरुषों ने किया मतदान- 497098

विधानसभार हुए मतदान की संख्या

सुल्तानगंज- 164833

अमरपुर- 154447

धोरैया- 180200

बांका- 162239

कटोरिया- 161294

बेलहर- 184997

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें