18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रताड़ना से त्रस्त महिला पहुंची थाना

प्रताड़ना से त्रस्त महिला पहुंची थाना

जयपुर. जयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भोंड़ीसिमर गांव निवासी मोहम्मद अफजल अंसारी की पुत्री खुशबू खातून शनिवार को ससुराल वालों की प्रताड़ना तंग आकर न्याय की गुहार लगाने थाना पहुंची. पीड़िता का विवाह 2018 में ही मोहनपुर थाना अंतर्गत मोहनपुर बाजार में हुई है. पीड़िता ने बताया कि उसका पति बाहर में रहकर मजदूरी करते हैं. ससुराल में सास, गौतनी व भैंसुर हमेशा छोटी-छोटी बातों का लेकर प्रताड़ित करते रहते हैं. समस्या के निदान को लेकर कई बार पंचायत भी हो चुकी है. थाना में पहले भी आवेदन दी. लेकिन अब तक उसे न्याय नहीं मिल सका है. दस लीटर अवैध देशी शराब बरामद कटोरिया. आनंदपुर थाना की पुलिस टीम ने सतभैया पुझार टोला में अवैध शराब के निर्माण व बिक्री के विरुद्ध छापेमारी की. इस क्रम में पलाश की झाड़ी से दस लीटर अवैध देशी शराब बरामद हुआ. जबकि मौके पर 60 किलो जाबा महुआ को विनष्ट कर दिया गया. हालांकि कार्रवाई के दौरान अवैध शराब कारोबारी भाग निकलने में सफल रहे. इस मामले में थाना में मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. छापेमारी अभियान का नेतृत्व में आनंदपुर थानाध्यक्ष बिपीन कुमार ने किया. जिसमें पुलिस बल भी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें