अमरपुर. थाना क्षेत्र के सुप्रसिद्ध बाबा ज्येष्ठगौर नाथ महादेव मंदिर से दिन दहाड़े शनिवार को विद्युत ट्रांसफॉर्मर की चोरी करते एक टोटो चालक को रंगे हाथ पकड़ लिया. जबकि घटना में शामिल बाइक सवार अन्य तीन युवक मौके पर से भागने में सफल रहे. मंदिर समिति के अध्यक्ष दुर्गा सिंह ने बताया कि मंदिर परिसर के समीप 16 केवी का ट्रांसफॉर्मर लगी हुई है. शनिवार की दोपहर एक बाइक पर सवार तीन युवक एक टोटो लेकर पहुंचे. जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक तीनों युवक ट्रांसफॉर्मर खोलकर टोटो पर लोड करने लगे. इसी दौरान बिजली विभाग के एसडीओ को फोन कर ट्रांसफॉर्मर खोलने के बारे में जानकारी ली. लेकिन एसडीओ द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. जिसके बाद मौके पर बाइक सवार तीनों युवकों से पूछताछ की गयी तो तीनों चकमा देकर बाइक लेकर फरार हो गये. संदेह होने पर टोटो चालक शोभानपुर गांव निवासी दिवाकर पासवान को पकड़कर घटना की सूचना थाने में दी. जहां से दारोगा विजय कुमार दूबे मंदिर परिसर पहुंचकर उक्त चालक को हिरासत में लेते हुए टोटो को जब्त कर थाना ले गया. मामले को लेकर बिजली विभाग के जेई अभिषेक पासवान द्वारा लिखित आवेदन देने की प्रक्रिया किया जा रहा है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया दो माह पुर्व मंझगांय मोड़, छतहारा व कैथाटीकर मुसहरी टोला से भी ट्रांसफॉर्मर की चोरी हुई है. चोरी की घटना में बिजली विभाग के एक अधिकारी की भूमिका संदिग्ध बतायी जा रही है, जो पुलिस की जांच के बाद ही सामने आ पायेगी. थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि बिजली जेई अभिषेक कुमार द्वारा मामले का आवेदन दिया गया. मामले की प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. ट्रांसफर्मर चोरी के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. साथ ही उसकी टोटो को भी जब्त कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है