15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चारदिवारी तोड़ घर में घुसा ट्रैक्टर, महिला जख्मी, रेफर

चारदिवारी तोड़ घर में घुसा ट्रैक्टर, महिला जख्मी, रेफर

अमरपुर. थाना क्षेत्र के तारडीह गांव में सोमवार को एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर चारदिवारी तोड़ कर एक घर में घुस गयी. घटना में एक महिला गंभीर रुप से जख्मी हो गयी. जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी हरिनंदन तांती की पत्नी रंजो देवी सोमवार को अपने घर के बाहर बने चबुतरे पर बैठी थी. तभी रजौन की ओर से आ रही ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर महिला को धक्का मारते हुए चारदिवारी तोड़ कर उनके घर में घुस गयी. आनन-फानन में परिजनों ने जख्मी महिला को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया. जहां चिकित्सक ने जख्मी महिला का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. जमीन विवाद के मामले में दो सगे भाई को भेजा जेल

फुल्लीडुमर. खेसर पुलिस ने जमीन विवाद के मामले में थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी राजेंद्र पासवान व विनोद पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार दोनों अभियुक्त आपस में सगे भाई है. जानकारी के अनुसार खेसर थाना में पदस्थापित महिला चौकीदार सावित्री देवी पति शंकर पासवान व उक्त दोनों भाईयों के बीच जमीन विवाद चल रहा था. थानाध्यक्ष बालवीर विलक्षण ने बताया है कि गिरफ्तार दोनों के विरुद्ध थाना में पूर्व से भी कई मामला दर्ज है. पुलिस ने दोनों का गुप्त सूचना पर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें