26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैनमा मठ की जमीन विवाद में दिनदहाड़े ट्रैक्टर चालक की गोली मारकर हत्या

मठ की जमीन विवाद में अब तक हो चुकी है 11 लोगों की हत्या

मठ की 128 बीघा जमीन को लेकर वर्षों से चल रही है वर्चस्व की लड़ाई

अमरपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत कुशमाहा पंचायत के मैनमा गांव में मठ की 128 बीघा जमीन पर वर्चस्व कायम करने को लेकर मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मठ की जमीन विवाद में आये दिन मैनमा गांव में मौत का तांडव करते हुए गांव की धरती को खून से लाल किया जा रहा है. ताजा मामला मंगलवार की सुबह सात बजे घटित हुई. हमलावरों ने दिनदहाड़े एक युवक को खंभे से बांधकर बुरी तरह पिटाई करते हुए गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. हमलावरों ने युवक को तीन गोली मारी, जिस उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक शंभुगंज थाना क्षेत्र के खानगाह निवासी दयानंद सिंह (45) है. मृतक का शव मैनमा गांव के वकील दास के सामने मनोज दास उर्फ सुरज दास के खेत में औंधे मुंह छोड़कर हमलावर फरार हो गये. घटना स्थल के समीप अवस्थित ग्रामीण अपने -अपने घरों में ताला लगाकर फरार हो गया. सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी रानी देवी, मां मुन्नी देवी, भाई किसन सिंह वहां पहुंच गये. मृतक के भाई किसन सिंह ने बताया कि उनका भाई गांव के ही बलराम यादव के सीमेंट की दुकान में ट्रैक्टर चलाता था. मृतक की पत्नी रानी देवी ने बताया कि उनके पति को पंकज यादव ने धान रोपाई करने के लिए रोपनी लाने के लिए बोला था. जिसपर उनका पति दो दर्जन रोपनी लाकर पंकज यादव की जमीन पर धान रोपाई कार्य पुर्ण कर दिया. मंगलवार की सुबह करीब छह बजे बलराम यादव सीमेंट का तगादे करने की बात कहकर उनके पति को अपने साथ लेकर गया था. थोड़ी देर के बाद पता चला कि उनके पति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. मृतक के परिजनों ने घटना की सूचना थाना में दिया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा, दारोगा राहुल सिंह, विक्की कुमार, दारोगा बबलु कुमार पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन करते हुए घटना से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया. सूचना मिलने पर बांका एसडीपीओ विपिन बिहारी, शंभुगंज प्रशिक्षु डीएसी कुमारी सिया भारती पुलिस बलों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की बारिकी से जांच कर फॉरेंसिक विभाग को घटना से अवगत कराया. सूचना पर फॉरेंसिक विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंचे और घटना स्थल पर बिखरे हुए खुन के नमुने को इकत्रित कर घटना स्थल से खुन लगा हुआ एक डंडे को जब्त किया. मौके पर बांका एसडीपीओ ने बताया कि गांव में अवस्थित मठ की जमीन को लेकर वर्षों से दो गांवों के बीच विवाद चल रही है. जिसको लेकर मंगलवार की सुबह एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दिया गया है. जल्द ही मठ की विवादित जमीन के समस्याओं का हल निकाल लिया जायेगा. फिलवक्त मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है. जल्द ही हत्याकांड में संलिप्त लोगों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. परिजनों के लिखित आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

मठ की जमीन विवाद में अब तक हो चुकी है 11 लोगों की हत्या

मैनमा गांव में स्थित मठ का नाम बद्रीविशाल ठाकुरबाड़ी है, जिसमें की 128 बीघा जमीन है. इस पर 47 वर्षों से वर्चस्व की लड़ाई को लेकर शंभुगंज थाना क्षेत्र के मझगांय, खानगाह व अमरपुर थाना क्षेत्र के मैनमा गांव में अब तक 11 लोगों की हत्या हो चुकी है. वर्चस्व की इस लड़ाई में एक दुधमुंहे बच्चे तक को अपनी जान गंवानी पड़ी है. अब तक हुई हत्या में शंभुगंज थाना क्षेत्र के मझगांय गांव में पांच हत्या हुई है, जिसमें टीपु कुमार, प्रेमलता देवी, फुल कुमारी देवी तथा दो वर्ष का मासूम ओम कुमार, जबकि मैनमा गांव के बालेश्वर दास, बेनी दास, राजेन्द्र दास, दयानंद दास, रघुनाथ दास, गगन कुमार दास एवं खानगाह गांव के दयानंद सिंह की हत्या हो चुकी है. बताया जा रहा है कि मठ की जमीन को लेकर प्रशासन के द्वारा धार्मिक न्यास बोर्ड को लिखा गया है, जिसके बाद कमेटी का भी चयन किया गया. जो कमेटी अभी सिर्फ कागजों पर ही है. कमेटी के कोई लोग सामने नहीं आये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें