ट्रैक्टर ही मेरा सहारा था, हो गयी चोरी, अब कैसे करेंगे खेती सर
ट्रैक्टर ही मेरा सहारा था, हो गयी चोरी, अब कैसे करेंगे खेती सर
बांका. सदर थाना के समुखिया मोड़ से गत शनिवार की देर रात्रि एक ट्रैक्टर चोरी होने का मामला सामने आया है. इसको लेकर पीड़ित किसान पड़रिया गांव निवासी कमल किशोर कापरी ने सदर थाना में एक आवेदन देकर ट्रैक्टर बरामदगी की गुहार लगायी है. उन्होंने बताया है कि गत शनिवार को वे अपना ब्लू कलर की स्वराज ट्रैक्टर का टायर बदलवाने के लिए समुखिया मोड़ स्थित दीपक चौधरी के दुकान पर ट्रैक्टर पहुंचे थे. लेकिन काम अधूरा रहने से ट्रैक्टर को दुकान पर ही खड़ी कर घर चला गया. रविवार की सुबह जब ट्रैक्टर लेने दुकान पहुंचा तो गायब था. जिसके बाद काफी खोजबीन की गयी. लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया है. मामले में पीड़ित किसान ने कहा है कि ट्रैक्टर ही मेरा सहारा था. अब खेती कैसे करेंगे. उन्होंने पुलिस से अज्ञात चोरों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर बरामदगी की गुहार लगायी है. उधर स्थानीय युवा समाजसेवी अभिजीत आनंद ने कहा है कि समुखिया मोड़ में आये दिन दो पहिया वाहन सहित चार पहिया वाहन चोरी का मामला सामने आ रहा है. जो चिंता का विषय है. पुलिस को मामले में गंभीरता लेने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है