मेंटेनेंस कार्य के लिए तीन दिनों तक ट्रैफिक और पावर ब्लॉक
मेंटेनेंस कार्य के लिए तीन दिनों तक ट्रैफिक और पावर ब्लॉक
भागलपुर दुमका रेलखंड में मेंटेनेंस कार्य के लिए तीन दिनों तक ट्रैफिक और पावर ब्लॉक
बौंसी मालदा रेल मंडल के द्वारा भागलपुर- दुमका रेलखंड में मेंटेनेंस कार्य के लिए 9 से 11 जून तक ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लगाया जायेगा. इसकी वजह से ट्रेन रद्द करने के साथ-साथ कई ट्रेन का परिचालन भी बदल जायेगा. मालदा डिवीजन के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि पुल रखरखाव कार्य के लिए रेलवे बुनियादी ढांचे के प्रबंधन का एक अनिवार्य जो पहलू है जो रेल नेटवर्क की अखंडता और विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण है. ट्रेन सेवाओं के निर्बाध परिचालन के लिए पुल का महत्वपूर्ण काम है. बताया गया है कि मालदा डिवीजन के भागलपुर दुमका खंड में पूर्ण संख्या 19, 54, 64 और 67 के रखरखाव कार्य में मरम्मत को लेकर 210 मिनट के ट्रैफिक और पावर ब्लॉक की योजना बनायी गयी है. बताया गया कि 9 जून और 11 जून को ट्रेन के लिए अलग तरह की व्यवस्था की गई है, जिनमें मुख्य रूप से 09 जून और 11 जून को ट्रेन रद्दीकरण 03441 हंसडीहा-भागलपुर पैसेंजर 03444/03443 भागलपुर-हंसडीहा-भागलपुर पैसेंजर इसके अलावा, 03482 भागलपुर-गोड्डा पैसेंजर 09 और 11 जून को हंसडीहा से शुरू की जायेगी.
ब्लॉक से पहले आखिरी ट्रेन 13334 पटना-दुमका एक्सप्रेस होगी. ब्लॉक के बाद दोनों दिन पहली ट्रेन 13333 दुमका-पटना एक्सप्रेस होगी. ज्ञात हो कि, ब्लॉक अवधि के दौरान 03 मेल एक्सप्रेस और 07 पैसेंजर ट्रेनों में से 02 पैसेंजर ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. इस दौरान यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि मालदा रेल डिवीजन ने इस असुविधा पर खेद भी प्रकट किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है