सब्जी व फलों की अस्थायी दुकानें लगाने से लग रहा जाम

गोला चौक, पुरानी चौक समेत अन्य जगहों पर सड़क के किनारे सब्जी व फलों की अस्थायी दुकानें लगने से जाम प्रतिदिन जाम लग रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 4:52 PM

अमरपुर. शहर के गोला चौक, पुरानी चौक समेत अन्य जगहों पर सड़क के किनारे सब्जी व फलों की अस्थायी दुकानें लगने से जाम प्रतिदिन जाम लग रहा है. एक तरफ सब्जी व फल विक्रेता आधी सड़क पर कब्जा कर लेते हैं तो दूसरी तरफ ऑटो व टोटो चालक भी आधी सड़कों पर डेरा जमाये रहते हैं. इसी बीच बड़े वाहन के आने पर घंटों जाम लग जाता है. ऐसे में शहरवासी व बाजार में खरीदारी करने आये लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जबकि नगर पंचायत में सब्जी मंडी के लिए परती सरकारी जमीन की कमी नही है. गोला चौक के समीप अवस्थित कचहरी परिसर की परती जमीन पर फुटपाथ पर लगाने वाले सब्जी दुकानदारों को सब्जी बिक्री करने के लिए जगह दी जाये तो गोला चौंक पर अनवरत लगने वाला जाम से शहरवासियों को निजात मिल सकती है. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि सब्जी दुकानदारों को स्थायी जगह देने के लिए विचार विमर्श किया जा रहा है. जल्द ही सर्वसम्मति से फुटपाथी दुकानदारों की समस्याओं का समाधान कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version