15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर मार्ग पर दर्दमारा बॉर्डर से बेहंगा पुल तक लगा महाजाम

श्रावणी मेला की दूसरी सोमवारी के मौके पर बाबा बैद्यनाथ को जलार्पण को लेकर उमड़ी कांवरियों की भीड़ व कांवरिया वाहनों की अप्रत्याशित वृद्धि से रविवार को दर्दमारा बॉर्डर से बेहंगा पुल तक महाजाम की स्थिति बनी रही.

-ट्रैफिक सिस्टम को बहाल रखने को लेकर अधिकारियों ने की कसरत, चांदन. श्रावणी मेला की दूसरी सोमवारी के मौके पर बाबा बैद्यनाथ को जलार्पण को लेकर उमड़ी कांवरियों की भीड़ व कांवरिया वाहनों की अप्रत्याशित वृद्धि से रविवार को दर्दमारा बॉर्डर से बेहंगा पुल तक महाजाम की स्थिति बनी रही. रविवार को सुबह से चल रहे वाहनों की कतार को देखकर ही संभावना व्यक्त की जा रही थी कि शाम तक महाजाम की स्थिति उत्पन्न होगी. महाजाम से निपटने को लेकर तैनात पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों व अन्य कर्मियों की सक्रियता के बावजूद शाम पांच बजे से ही वाहनों की कतार सिलजोरी मोड़ तक पहुंच गयी. विदित हो कि सावन की प्रत्येक सोमवारी को बाबा बैद्यनाथ को जलार्पण को लाखों की संख्या में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ता है. कांवरिया वाहनों की संख्या में भी वृद्धि के कारण स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाती है. हालांकि की स्थिति से निबटने को लेकर एसडीपीओ बेलहर राजकिशोर कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष चांदन विष्णुदेव कुमार, अपर थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार दल-बल के साथ जुटे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें