Loading election data...

देवघर मार्ग पर दर्दमारा बॉर्डर से बेहंगा पुल तक लगा महाजाम

श्रावणी मेला की दूसरी सोमवारी के मौके पर बाबा बैद्यनाथ को जलार्पण को लेकर उमड़ी कांवरियों की भीड़ व कांवरिया वाहनों की अप्रत्याशित वृद्धि से रविवार को दर्दमारा बॉर्डर से बेहंगा पुल तक महाजाम की स्थिति बनी रही.

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 10:24 PM

-ट्रैफिक सिस्टम को बहाल रखने को लेकर अधिकारियों ने की कसरत, चांदन. श्रावणी मेला की दूसरी सोमवारी के मौके पर बाबा बैद्यनाथ को जलार्पण को लेकर उमड़ी कांवरियों की भीड़ व कांवरिया वाहनों की अप्रत्याशित वृद्धि से रविवार को दर्दमारा बॉर्डर से बेहंगा पुल तक महाजाम की स्थिति बनी रही. रविवार को सुबह से चल रहे वाहनों की कतार को देखकर ही संभावना व्यक्त की जा रही थी कि शाम तक महाजाम की स्थिति उत्पन्न होगी. महाजाम से निपटने को लेकर तैनात पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों व अन्य कर्मियों की सक्रियता के बावजूद शाम पांच बजे से ही वाहनों की कतार सिलजोरी मोड़ तक पहुंच गयी. विदित हो कि सावन की प्रत्येक सोमवारी को बाबा बैद्यनाथ को जलार्पण को लाखों की संख्या में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ता है. कांवरिया वाहनों की संख्या में भी वृद्धि के कारण स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाती है. हालांकि की स्थिति से निबटने को लेकर एसडीपीओ बेलहर राजकिशोर कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष चांदन विष्णुदेव कुमार, अपर थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार दल-बल के साथ जुटे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version