ओढ़नी डायवर्सन पर दिनभर यातायात रहा ठप, मरम्मत का काम जारी
बांका-अमरपुर मुख्य मार्ग अंतर्गत सैजपुर के समीप ओढ़नी नदी का डायवर्सन क्षतिग्रस्त होने की वजह से दूसरे दिन शनिवार को यातायात पूरी तरह ठप रहा.
प्रतिनिधि, बांका. बांका-अमरपुर मुख्य मार्ग अंतर्गत सैजपुर के समीप ओढ़नी नदी का डायवर्सन क्षतिग्रस्त होने की वजह से दूसरे दिन शनिवार को यातायात पूरी तरह ठप रहा. इतना ही नहीं दुर्घटना की आशंका को लेकर छोटे वाहनों के परिचालन पर भी रोक लगा दी गयी है. दोनों तरफ रस्सी और जेसीबी लगाकर सड़क बंद कर दिया गया है. यानी बाइक, साइकिल तक पार होने नहीं दिया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, यह डायवर्सन ओढ़नी नदी पर बना हुआ है. बगल में पुल का निर्माण भी हो रहा है. क्षतिग्रस्त होने के साथ ही डायवर्सन की मरम्मत भी जारी है. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के एसडीओ अनुज कुमार, संवेदक के साथ कैंप कर रहे हैं. जेसीबी और मजदूरों के माध्यम से क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत की जा रही है. दरअसल, शुक्रवार देर शाम पानी के दबाव की वजह से डायवर्सन नदी में बह गया था. डायवर्सन के बीच के हिस्से में, जहां पानी का डिस्चार्ज प्वाइंट है, वहीं का एक हिस्सा नदी में डूब गया है. चार ह्यूम पाइप भी पानी में बह गया है. मिट्टी नीचे धंस गयी है. इस वजह से डायवर्सन की मरम्मत में काफी मेहनत लग रही है. मरम्मत की निगरानी कर रहे एसडीओ अनुज कुमार ने बताया कि लगातार मरम्मत कार्य जारी है. प्रयास है कि जल्द से जल्द डायवर्सन को दुरुस्त कर छोटे वाहनों के लिए यातायात शुरू किया जाये. हालांकि, यह मौसम पर निर्भर करेगा. कोशिश है कि रविवार देर शाम तक मरम्मत कार्य संपन्न कर दिया जाये. दूसरी ओर जिला प्रशासन ने इस रूट के सभी वाहनों को वैकल्पिक मार्ग में डायवर्ट कर दिया है. साथ ही जगह-जगह पुलिस की तैनाती भी की गयी है. मौसम पर निर्भर है डायवर्सन की मरम्मत डायवर्सन टूटने के दूसरे दिन यानी शनिवार को पानी का दबाव कम था. सुबह से ही मरम्मत की जा रही थी. फिलहाल इसमें ह्यूम पाइप को फिट किया जा रहा है. बालू भरे बोरा, मिट्टी और पत्थर से इसे जाम किया जा रहा है. जेसीबी की मदद ली जा रही है. काफी संख्या में मजदूर भी कार्यरत हैं. अगर मौसम ठीक-ठाक रहा तो रविवार से छोटे वाहनों का परिचालन शुरू कर दिया जायेगा. परंतु इस बीच बारिश हो गयी, तो मरम्मत कार्य के बाधित होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है. एक तरह से डायवर्सन की मरम्मत का कार्य मौसम पर निर्भर है. कहते हैं कार्यपालक अभियंता क्षतिग्रस्त डायवर्सन की मरम्मत जारी है. एसडीओ स्वयं कैंप कर रहे हैं. टूटे हुए पार्ट को जेसीबी द्वारा मिट्टी व बालू के बोरे से ठीक किया जा रहा है. डिस्चार्ज प्वाइंट पर जेसीबी लगी है. -ज्ञानचंद, कार्यपालक अभियंता, बिहार पुल निगम, भागलपुर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है