20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशिक्षु आईएएस अनिरुद्ध पांडे ने छात्रों का लिया मोटिवेशनल क्लास

प्रखंड मुख्यालय स्थित ड्रीमर लाइब्रेरी में शनिवार को प्रशिक्षु आईएएस अनिरुद्ध पांडेय छात्रों का मोटिवेशनल क्लास के लिए पहुंचे.

बेलहर. प्रखंड मुख्यालय स्थित ड्रीमर लाइब्रेरी में शनिवार को प्रशिक्षु आईएएस अनिरुद्ध पांडेय छात्रों का मोटिवेशनल क्लास के लिए पहुंचे. जहां लाइब्रेरी संचालक मिथुन शर्मा तथा समाजसेवी संतोष भगत के द्वारा उन्हें पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर उन्होंने छात्रों को अपने छात्र जीवन के बारे में विस्तार से बताया तथा जीवन में सफलता हासिल करने के कई मूल मंत्र समझाये. उन्होंने छात्रों को बताया कि शिक्षा ही जीवन को सफल बनाने का सबसे सरल माध्यम है. जीवन में कुछ भी प्राप्त करने के लिए एकरूपता तथा अनुशासन काफी आवश्यक है, जो मेहनत करता है उसी को किस्मत साथ देती है. पढ़ाई में प्रत्येक दिन एक समय से मेहनत करना काफी आवश्यक होती है. किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए चीज को याद रखने का एक ही तरीका है कि उसकी लगातार रिवीजन करना. प्रशिक्षु आईएएस अनिरुद्ध पांडेय के द्वारा छात्रों से बातचीत तथा छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता पाने के बताये गये बातों से छात्र काफी प्रभावित हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें