बौंसी. पैक्स चुनाव को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही है. मालूम हो कि एक दिसंबर को प्रखंड के सात पैक्स में मतदान कराया जाना है. चुनाव को लेकर शुक्रवार को प्रखंड सभागार भवन में प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अमित कुमार की मौजूदगी में मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. इसके पूर्व सभी मतदान कर्मियों ने प्रखंड कार्यालय में अपना-अपना योगदान दिया. सभी मौजूद मतदान कर्मियों को जिला मास्टर ट्रेनर शिवेंद्र कृष्ण पांडे के द्वारा मतदान से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. मास्टर ट्रेनर के द्वारा विशेष रूप से खुले लिफाफे के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि मत पत्र लेखा पदवार कैसे बनाना है. प्रशिक्षण कार्य के उपरांत मतदान कर्मियों के बीच सामान्य थैला, विशिष्ट थैला, मत पेटी, वोटिंग कंपार्टमेंट, आई कार्ड एवं बोरा सहित मतदान संबंधी सामग्री वितरित किये गये. बताया गया कि 7 पैक्स क्षेत्र में 15 मतदान केंद्रों पर मतदान कराया जाना है. जिसके लिये प्रत्येक बूथ पर पीठासीन पदाधिकारी के अतिरिक्त मतदान पदाधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय, एवं चतुर्थ मतदान पदाधिकारी मतदान केंद्र पर मौजूद रहेंगे. इस मौके पर मुख्य रूप से सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीपीआरओ श्याम सुंदर कुमार, बीएलओ उत्तम कुमार झा, मुकेश कुमार, मनोज कुमार, अरविंद कुमार दुबे सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है