पंचायत विथ गुड गवर्नेंस विषय पर प्रशिक्षण काआयोजन

पंचायत विथ गुड गवर्नेंस विषय पर प्रशिक्षण काआयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 9:55 PM
an image

बांका. जिलाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश पर शुक्रवार को जिला पंचायत संसाधन केंद्र बांका में आयोजित एलसीडीजी थीम-8 जीपीडीपी एवं पीडीआइ प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्राम सभा, बाल सभा, महिला सभा, एलसीडीडी के थीम -8 पंचायत विथ गुड गवर्नेंस विषय पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही प्रशिक्षण उपरांत सभी उपस्थित प्रतिभागियों का आधार ऑथेंटिकेशन का कार्य पूर्ण करते हुए प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट भी डाउनलोड किया गया. प्रशिक्षण में जिले के सभी कार्यपालक सहायक, डाटा इंट्री ऑपरेटर एवं बेलहर प्रखंड के सभी मुखिया, पंसस, टेक्निकल असिस्टेंट, अकाउंटेंट कर्मी, आईटी असिस्टेंट आदि उपस्थित हुए. प्रशिक्षक के रूप में जिला सामाजिक विकास समन्वयक सह नोडल पदाधिकारी सोनी कुमारी, मिथलेश कुमार, दीनदयाल प्रकाश, शादाब आलम, नूतन प्रिया, जिला पंचायत संसाधन केंद्र के सभी कर्मी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version