14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबी मुक्त एवं आजीविका उन्नत पंचायत पर प्रशिक्षण

प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों ने अपने विचार प्रस्तुत किया

बौंसी. जिला पंचायत संसाधन केंद्र बौंसी में गरीबी मुक्त एवं आजीविका उन्नत पंचायत विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में जिला पंचायत संसाधन केंद्र बांका की नोडल पदाधिकारी सोनी कुमारी, आवासीय प्रशिक्षण प्रबंधक मिथिलेश कुमार, जीविका के बीपीएम मनोज कुमार सहित अन्य के द्वारा इस विषय पर जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया गया. मालूम हो कि कार्यक्रम राज्य पंचायत संसाधन केंद्र बिहार के तत्वाधान में आयोजित किया गया है. आयोजित कार्यक्रम में जिले के सभी प्रखंडों के प्रमुख, प्रखंड स्तरीय पंचायत राज पदाधिकारी, पंचायत सचिव और प्रखंड कार्यपालक सहायकों ने भाग लिया था. प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों ने अपने विचार प्रस्तुत किया और अपने अनुभवों को साझा किया. जीविका और प्रथम के प्रशिक्षक भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे. प्रशिक्षण के दौरान जिला पंचायत संसाधन केंद्र के प्रशिक्षकों ने बताया कि गरीबी मुक्त एवं आजीविका उन्नत पंचायत बनाने के लिए कौन-कौन से कार्य किए जाने चाहिए. इस कार्य में कौन-कौन से विभाग से मदद लिया जा सकता है, इस पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी. इस मौके पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी श्याम सुंदर कुमार, कटोरिया के बीपीआरओ अविनाश कुमार, पंचायत सचिव शिवानी कुमारी, अनीश ठाकुर, महेश मंडल, पशुपति कुमार पारस, ब्रजेश कुमार, अरुण कुमार राम सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें