जिले के दो वरीय पदाधिकारी का हुआ स्थानांतरण
सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा एक अधिसूचना जारी कर बिहार प्रशासनिक सेवा के अपर सचिव, संयुक्त सचिव, अपर समाहर्ता व उपसचिव स्तर के पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है.
बांका. सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा एक अधिसूचना जारी कर बिहार प्रशासनिक सेवा के अपर सचिव, संयुक्त सचिव, अपर समाहर्ता व उपसचिव स्तर के पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है. जारी अधिसूचना के अनुसार बांका में पदस्थापित वरीय उप समाहर्ता अंकित कुमार का स्थानांतरण अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी गोगरी खगड़िया एवं अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार का स्थानांतरण नगर दंडाधिकारी पटना के पद पर किया गया है. जबकि डीसीएलआर मनिहारी कटिहार के अशोक कुमार का पदस्थापन बांका के वरीय उप समाहर्ता पद पर किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है