तेज आंधी से सड़क पर गिरे पेड़, आवागमन प्रभावित
कटोरिया व चांदन क्षेत्र में गुरुवार शाम करीब साढ़े सात बजे आयी आंधी-तूफान से कई जगहों पर पेड़ धराशायी हुए. कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर चांदन के तिवारी टोला, बियाही मोड़ सहित अन्य जगहों पर भी पेड़ गिर गये.
चांदन/कटोरिया : कटोरिया व चांदन क्षेत्र में गुरुवार शाम करीब साढ़े सात बजे आयी आंधी-तूफान से कई जगहों पर पेड़ धराशायी हुए. कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर चांदन के तिवारी टोला, बियाही मोड़ सहित अन्य जगहों पर भी पेड़ गिर गये.
जिससे कुछ देर के लिये आवागमन भी बाधित रहा. फिर मौके पर पहुंची चांदन पुलिस टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से गिरे पेड़ को हटवा कर आवागमन बहाल कराया. इस दौरान दोनों जगहों पर कई ट्रक व छोटी गाडि़यां रुक गयी थी. इसके अलावा आंधी-तूफान से अन्य किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.