रजौन.भागलपुर-हंसडीहा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक चालक व खलासी के साथ मारपीट कर अपहरण कर रुपये छीनने और ट्रक मालिक से फिरौती मांगने के आरोप में पुलिस ने चार अपराधियों को दो बाइक सहित गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अपराधियों के चंगुल से चालक और खलासी को मुक्त कराया है. ट्रक चालक के बयान पर रजौन पुलिस ने केस दर्ज किया है. दर्ज मामलों में ट्रक चालक कुंदन कुमार ने कहा है कि गुरुवार की रात को करीब 9:30 बजे मैं अपने खलासी प्रिंस कुमार के साथ ट्रक में बालू लोड कर पूर्णिया जा रहा था. रायपुर केमिकल फैक्ट्री के पास ट्रक में तकनीकी खराबी के कारण मेरा ट्रक दूसरे ट्रक से टकरा गया. जिसमें दोनों वाहन चालकों में आपसी समझौता हो गया. लेकिन कुछ देर बाद अचानक अपराधी दो बाइक से वहां आया और मुझे व खलासी को जबरदस्ती बाइक पर बिठाकर धोबीडीह के गोसाई पोखर के पास ले जाकर एक व्यक्ति ने 5000 रुपया मुझसे जबरन छीन लिया और मेरे मोबाइल से मेरे मालिक को फोन कर 50000 फिरौती मांगने लगा. ट्रक मालिक द्वारा रुपया देने से इंकार करने पर सभी अपराधी जान से मारने का धमकी देने लगा. इसी दौरान ट्रक मालिक ने रजौन थानाध्यक्ष को चालक व खलासी के अपहरण की सूचना दी. सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो पुलिस को देखकर चारों अपराधी भागने लगे. जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि पकड़े गये अपराधी की पहचान बंधुवाकुरावा बौंसी थाना क्षेत्र के कोयलाडीह गांव निवासी मोहम्मद मुस्ताख, रजौन थाना क्षेत्र के घूटिया निवासी ओमी कुमार, सबौर भागलपुर निवासी शमशाद तथा नवादा बाजार ओपी क्षेत्र के आबदाचक मिल्की को निवासी हीरू के रूप में हुआ है. गिरफ्तार अपराधी के पास से छीने गए 5000 रुपया तथा दो बाइक जब्त किया गया है. चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है