अमरपुर. थाना क्षेत्र के भरको गांव के समीप सोमवार की रात में ट्रक चालक एवं खलासी के साथ युवकों ने मारपीट कर उसके पास रखे रुपये व मोबाइल छीनतई की घटना को अंजाम दिया गया. सिउड़ी गांव निवासी पीड़ित ट्रक चालक विकास कुमार ने मामले को लेकर थाना में लिखित आवेदन दिया है. कहा है कि उन्होंने समुखिया मोड़ के समीप ट्रक पर धान लोडकर अपने घर चले आये. सोमवार की शाम में वह पश्चिम बंगाल जाने के लिए इंग्लिशमोड़ से शंभुगंज रोड से जा रहे थे. तभी भरको गांव के समीप पहुंचते ही गांव के शैलेश कुमार एवं करीब दस-बारह लोग ट्रक को रोक कर रंगदारी की मांग करते हुये उनके साथ गाली-गलौज करने लगे. जिसका विरोध करने पर उक्त लोगों ने उसके साथ तथा सह चालक महादेवपुर गांव के विशाल कुमार के साथ मारपीट शुरू कर दी. वह ट्रक लेकर भागने लगे, लेकिन उक्त सभी बाइक से पीछा करते हुए ट्रक को रोक लिया और मारपीट करते हुए उनके पास रखा 10 हजार रुपये नकद, मोबाइल एवं ट्रक की चाबी छीन ली. थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया है कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये दो लोगों को हिरासत में ले लिया है. जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है